Loom Solar 1kW solar System: भारत में इस समय लूम सोलर का सोलर सिस्टम हर कोई खरीद रहा है, इस सोलर कंपनी पर लोग टाटा और अन्य कंपनियों से भी ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. आज हम आपको लूम सोलर का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आपको लगभग 28000 रुपए तक सब्सिडी देखने को मिल.
आज हम आपको एक किलोवाट On Grid सोलर सिस्टम के बारे में बताने जा रहे हैं जो की बिजली के साथ काम करता है. यदि आपके एरिया में दिन में 18 से 20 घंटा लाइट आती है तभी आपको On Grid सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए. इस ऑन ग्रेट सिस्टम पर आपको लगभग ₹28000 की सब्सिडी दी जा रही है.
सोलर पैनल की कीमत देखिए
आपको बता दो इस 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम में आपको 545 वाट के दो सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. बता दो इन सोलर पैनल पर लगभग 25 साल की वारंटी कंपनी देती है. यदि आपके बजट कम है तो आप पाली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगवा सकते हैं जिसकी कीमत आपको 14 से ₹15 प्रति वाट पड़ेगी वरना आप बायफिशल सोलर पैनल लगवा सकते हैं जिसकी कीमत आपको 21 से 22 रुपए प्रति वाट पढ़ने वाली है.
Read Also: खुशखबरी! Hero ने लांच किया नया Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर… लंबी रेंज के साथ कीमत सिर्फ इतनी
सोलर इनवर्टर की कीमत और बैटरी की आवश्यकता नहीं
बता दो इस ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम में बैटरी की आवश्यकता नहीं पड़ती है. यह सोलर सिस्टम डायरेक्ट बिजली के साथ काम करता है और बिजली के बिल को पहचान प्रतिशत तक काम करता है. इस सोलर सिस्टम में 100Ah की एक बैटरी की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी कीमत आपको लगभग ₹10000 तक पड़ेगी.
अन्य खर्च भी देखिए
इसके अलावा आपके कुछ अन्य खर्च भी होंगे जैसे अर्थिंग किट, माउंटिंग स्ट्रक्चर, कनेक्टर, वायरस आदि अन्य खर्च होंगे जिसकी लागत आपको लगभग ₹20000 तक आएगी. बता दो यह महीने में लगभग 130 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकता है. और दिन में यह लगभग 4 से 5 यूनिट बिजली बनाएगा.
लगवाने की लागत देखिए
आपको बता दूं आपकी बिजली के बिल को यह लगभग 90 से 95% तक काम करने वाला है. आपको बता दो इसे लगवाने की कुल लागत आपको लगभग ₹60000 तक आएगी. और आपको इस पर लगभग 28000 रुपए तक की सब्सिडी देखने को मिल रही है.