LG 1.5 Ton 5 Star Dual Inverter Window AC: भीषण गर्मी को लेकर लोग दिन पर दिन चिंता कर रहे हैं. ऐसे में जिन लोगों के घरों में AC नहीं है तो वह भी ऐसी लगवाने की पूरी कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप भी अपने घर पर कम कीमत में AC लगवाने का सोच रहे हैं तो बता दे LG की विंडो एसी आपके लिए 100% सही होगी.
इस विंडो एसी में आपको स्प्लिट एसी से भी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें आपको ड्यूल इनवर्टर कंप्रेशर, चार कॉलिंग मोड, एयर पुरीफिकेशन, स्मार्ट डायग्नोस्टिक सिस्टम आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. और इसका बिजली का बिल स्प्लिट एसी के मुकाबले कम भी आता है. चलिए देखते हैं इसकी कीमत और इसके सारे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स आज कैसे लेख में…

के फीचर्स देखिए
आपको बता दें LG कंपनी की यह फाइव स्टार ड्यूल इनवर्टर विंडो एसी डेढ़ टन की कैपेसिटी के साथ आती है. यह आपके 150 स्क्वायर फीट जितने बड़े कमरे के लिए एकदम बेस्ट है. आपको बता दे इसमें ड्यूल इनवर्टर कंप्रेशर और 100% कॉपर ट्यूब्स का इस्तेमाल किया गया है. इसका बिजली का बिल स्प्लिट एसी के मुकाबले काफी काम आता है.
इस विंडो एसी में आपको कई सारे फीचर्स जैसे चार कॉलिंग ऑपरेशन, एयर पुरीफिकेशन, एचडी फिल्टर, एंटीवायरस प्रोटेक्शन, स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, एनर्जी सेविंग मोड, सुपर कॉलिंग मोड, जैसे कई सारे और फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे. बात करूं कुछ एडीशनल फीचर्स जैसे ऑटो रीस्टार्ट, क्लीन फिल्टर इंडिकेटर, लो गैस डिटेक्शन, कंफर्ट और मोड और ट्रॉपिकल नाइट कंफर्ट स्लीप मॉड जैसे एडीशनल फीचर्स भी दिया है.
अब बात करो वारंटी की तो इसके कंप्रेसर पर पूरे 10 साल की वारंटी इसके पीसीबी पर 5 साल की वारंटी और इस विंडो एसी पर कंपनी पूरे 1 साल की वारंटी दे रही है.
कीमत देखिए
आपको बता दूं लोग के इस विंडो एसी पर पूरे 80% तक का भारी डिस्काउंट. ₹5000 तक का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट और 10% तक का क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसके बाद आप इसको आप 27990 रुपया में खरीद सकते हैं. इससे जुड़ी और डिटेल जानने के लिए आप कमेंट मैं भी पूछ सकते हैं.