जैसा कि हम सभी जानते हैं ब्रिटिश कर ब्रांड यानी जैगवार कंपनी में अपनी पूरी लाइनअप में काफी बड़ा बदलाव कर दिया है अब जैगवार कंपनी ने अपनी पेट्रोल और डीजल वाली सभी लाइन बंद कर दी है अब पूरी तरह से जैगवार कंपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप पर शिफ्ट हो चुकी है अब जैगवार कंपनी ने अपनी लोगों के साथ अपना लाइनअप सेटअप भी चेंज कर दिया है अब जैगवार कंपनी भारतीय बाजार में सिर्फ इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी ही पेश करेगी.
हाल ही में जैगवार कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कर कॉन्सेप्ट यानी टाइप 00 पेश किया है जो की दिखने में काफी दिलचस्प और यूनिक है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको जैगवार कंपनी के इसी कॉन्सेप्ट मॉडल के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जानने के लिए आपको शादी करने की जानकारी को पढ़ सकते हैं.
Jaguar Type 00 EV Full Details
जैगवार कंपनी में दुनिया के सामने अपने नए इलेक्ट्रिक कर कॉन्सेप्ट TYPE 00 को पेश कर दिया है, आपको बता दें जैगवार कंपनी ने अपनी इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी को दो कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है जिसे लंदन ब्लू और मियामी पिक नाम दिया गया है, कंपनी के मुताबिक जैगवार कंपनी की यह नई इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी चार दरवाजा वाली इलेक्ट्रिक जीटी फोर व्हीलर गाड़ी है जिसे अगले साल के अंत तक पेश किया जाएगा.
Type 00 जैगुआर की पहली कर होगी जो EV स्पेशल JE प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी जिसका इस्तेमाल यह ब्रिटिश ब्रांड भविष्य में अपनी आने वाली कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों में भी करेगी, वही कंपनी की इन इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ियों की साइज की बात करी जाए तो तो कंपनी की यह पहली ऐसी फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी जिनका साइज 5 मीटर से भी लंबा होगा और जिनकी प्रेजेंट्स रोड पर अलग ही दिखेगी. लंबाई की बात की जाए तो लंबाई 5 मी, चौड़ाई 6 फीट, ऊंचाई 3 फीट 6 इंच व्हील साइज की बात की जाए तो व्हील साइज 23 इंच का मिलेगा.