iFFALCON U65 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV: यदि आप भी अपने घर के पुराने टेलीविजन से परेशान हो चुके हैं और आज ही अपने घर पर नया 4K एलइडी स्मार्ट टीवी लगवाने का सोच रहे हैं. तो आपको इसके लिए 30000 से लेकर 35000 खर्च करने की जरूरत नहीं है. विदेशी कंपनी iFFALCON की 43 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी टीवी सिर्फ ₹15000 में मिल रही है.
बता दो इस एलइडी टीवी में आपको 4K रेजोल्यूशन, HVA (High Viewing Angle) LED panel, 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 जैसे सपोर्टिव फीचर्स देखने को मिलेंगे. तो चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज के शानदार ले…

सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखिए
यदि आप भी अपने घर में 4K एलइडी स्मार्ट टीवी लगवाने का सोच रहे हैं तो आपको 30000 से लेकर 35000 खर्च करने की जरूरत नहीं है. विदेशी कंपनी iFFALCON की 4K स्मार्ट टीवी पर काफी बेहतरीन ऑफर देखने को मिल रहा है. आपको बता दो आप इस 4K एलइडी स्मार्ट टीवी को सिर्फ ₹15000 देकर खरीद सकते हैं.
इस स्मार्ट टीवी में आपको 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन, HVA (High Viewing Angle) LED panel, एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. और यह एलइडी पैनल 90Hz के रिफ्रेश रेट और 260 nits के पिक ब्राइटनेस के साथ आती है. जो की पिक्चर और वीडियो की क्वालिटी को काफी एनहांस करके दिखाती है.
बता दो इसमें आपको 24 वाट का साउंड आउटपुट के साथ Dolby Audio टेक्नोलॉजी दी गई है. और इसमें आपको 7 से भी ज्यादा साउंड मोड्स देखने को मिलेंगे. बात करो स्मार्ट फीचर्स की तो इसमें गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम, 2gb राम और 16GB स्टोरेज, गूगल असिस्टेंट आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. आपको बता दूं इस एलइडी टीवी पर कंपनी पूरे 1 साल की वारंटी भी दे रही है.
Read Also: बजाज ने दिखाई औकात… 151 KM रेंज और 70 KM/H की रफ्तार, Bajaj Chetak 3503 की On-Road कीमत देखें
कितनी है कीमत और कहां से खरीदें
आपको बता दूं इस 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसके बाद आप इसको फ्लिपकार्ट से सिर्फ ₹15000 में खरीद सकते हैं. यदि आपका अभी इतना भी बजट नहीं है तो आप इसे एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर मात्र 12% ब्याज दर पर 12 महीने के लिए फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते हैं.