सबसे सस्ती 4K LED TV… 260nits ब्राइटनेस, 60Hz डिस्प्ले और Dolby Audio… मात्र ₹906 देकर ले जाएं

iFFALCON by TCL U64 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV: आज मैं आपके सामने सबसे सस्ती एलइडी टीवी लेकर आया हूं जो की 18000 रुपए से भी कम कीमत पर मिल रही है और आप इसको मात्र 16% ब्याज दर पर 24 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं.

आपको बता दूं इस 4K एलइडी टीवी में आपको 3840 x 2160 pixels रेजोल्यूशन वाली 4K डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जो की 260nits की ब्राइटनेस और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आगे इस लेख में…

सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखिए

आपको बता दूं 43 इंच के अंदर आने वाली है सबसे सस्ती 4K अल्ट्रा एचडी एलइडी स्मार्ट टीवी है जिसमें आपको 3840 x 2160 pixels रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले, 260 nits की पिक ब्राइटनेस और 60Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाती है. और यह एलइडी टीवी एचडीआर 10 को भी सपोर्ट करती है.

इसमें आपको इंटीग्रेटेड 24 वाट के दो स्पीकर्स देखने को मिलेंगे जो की Dolby Audio और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती हैं. इसमें आपको चार से भी ज्यादा साउंड मोड Standard, Dynamic, Movie, Music, Voice, Game, Stadium देखने को मिल जाते हैं.

Read Also: ₹70000 मैं लांच होगी New 2025 Honda PCX 125… 124.2cc इंजन और 55KM/L माइलेज, इस तारीख को होगी लॉन्च

आपको बता दूं यह 43 इंच की 4K एलइडी टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है इसमें A55 quad-core 1.3 GHz​ प्रोसेसर लगा हुआ है जो की काफी अच्छा प्रोसीजर है. इसमें आपको 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी. और इसमें आपको कई सारे फ्री इंस्टॉल्ड एप जैसे Netflix, YouTube, Disney+ Hotstar, Prime Video, Sony Liv, ZEE5, Jio Cinema, MX Player, YouTube Music, Alexa​ आदि देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा यह गूगल प्ले स्टोर को भी सपोर्ट करता है.

कीमत देखिए

आपको बता दूं यह सबसे सस्ती 43 इंच की 4K एलइडी टीवी है इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 18000 रुपए है. यदि आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसको 16% ब्याज दर पर 36 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने ₹906 किस्त के रूप में देने होंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top