बिना खर्चे पर चलेगी Hybrid Solar AC… Electricity Bill ₹100 से ज्यादा नहीं आएगा, तुरंत होगा कमरा ठंडा

Hybrid Solar AC: इस समय इतनी भयंकर गर्मी पड़ रही है कि लोग दोपहर में घर से बाहर निकलने में अभी कतरा रहे हैं. लेकिन इसी गर्मी का फायदा उठाते हुए कई लोग ऐसे हैं जो कि सूर्य ऊर्जा की मदद से अपने घरों में AC चल रहे हैं. जिससे उनका बिजली का बिल भी बहुत काम आता है.

यदि आप भी अपने घर पर Solar AC लगवाने का सोच रहे हैं तो आज के इस लेख में हम इसकी सारी इनफार्मेशन देने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि 1 Ton की सोलर एसी लगवाने का कुल खर्च कितना होगा. चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज के इस लेख में.

2kW सोलर सिस्टम की आवश्यकता

आपको बताया दे सोलर एसी चलाने के लिए आपको लगभग 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की आवश्यकता पड़ेगी. जिसमें आपकी 500 वाट की 4 सोलर पैनल, और 150Ah की 4 सोलर लेड एसिड बैटरी और 2kVA के सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी. इस सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 65000 के आसपास होगी.

Read Also: अब मिडिल क्लास वालों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत… लॉन्च हुआ Symphony Portable AC, मात्र 15 मिनट में बर्फ जम देगा, कीमत भी सिर्फ- Rs.4,999

सोलर एसी के स्पेसिफिकेशन देखिए

आपको बता दे इसमें वोल्टास की 1 ton की फाइव स्टार एसी की आवश्यकता पड़ेगी. इस एक में आपको रोटरी इनवर्टर कंप्रेशर दिए गए हैं जो की बिजली का कंजक्शन काम करते हैं. और यह ऐसी आपके 130 स्क्वायर फीट जितने बड़े कमरे के लिए एकदम बेस्ट है.

वोल्टास की इस एक में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जैसे चार ऑपरेटिंग मोड, कॉलिंग मोड, ड्राई मॉड, सेल्फ डायग्नोसिस, एनर्जी सेविंग मोड आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके अलावा आपको इसमें कई सारे एडिशनल फीचर जैसे एयर पुरीफिकेशन, देह्यूमिडिटी फायर , एंटीबैक्टीरिया फिल्टर, लो गैस डिटेक्शन आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. बात करो वारंटी की तो इस एक पर 1 साल की वारंटी, इसके पीसीबी पर 5 साल की वारंटी और इसके कंप्रेसर पर पूरे 10 साल की वारंटी कंपनी देगी.

लगवाने की कुल कीमत

यदि आप अपने घर पर 1 Ton ही सोलर एसी लगवाने का विचार बना चुके हैं. तो बता दूं इसे लगवाने की कुल लागत आपको लगभग 1.80 लख रुपए तक आएगी. आपको घबराने की बात नहीं है यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप आसान किस्तों पर भी इसे लगवा सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top