Honda SP 125: बजाज और हीरो की बना दी चटनी… 123.94 सीसी का इंजन और 64 km/l माइलेज, ऑन रोड कीमत देखिए

Honda SP 125: आज मैं आपके सामने होंडा की ऐसी बाइक लेकर आया हूं जो कि इस समय भारतीय लोगों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है. इस बाइक की सेल दिन पर दिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. मैं बात कर रहा हूं होंडा की Honda SP 125 की जिसमें आपको लगभग 124 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है और यह आराम से 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.

यदि आप भी होंडा की इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपका सबसे बढ़िया डिसीजन होगा. तो चलिए देखते हैं इसकी ऑन रोड कीमत और इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज के इस लेख में…

Honda SP 125

124 सीसी का पावरफुल इंजन

आपको बता दो इस बाइक में आपको 124 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है जो की 7500 आरपीएम पर 8 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम तोर जनरेट कर सकती है, इस बाइक में PGM-FI (Programmed Fuel Injection)​ दिया गया है और यह आराम से 64 किलोमीटर का माइलेज निकल सकती है. और बता दूं इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है.

Read Also: नितिन गडकरी जी की भी मनपसंद… Kinetic E Luna आज ही खरीदें, 120 KM रेंज और 50 km/h रफ्तार, कीमत ₹70000 से कम

स्पेसिफिकेशंस देखिए

आपको बता दो होंडा की यह बाइक 2020mm लंबी बाइक है और इसमें आपको 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा. आपको बता दूं इसमें आपको फ्रंट में टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है इसके अलावा इसमें आपको कई सारे फीचर्स जैसे Enhanced Smart Power (eSP) Technology, साइलेंट स्टार्ट, फूल डिजिटल मीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, वाइडर रियर टायर और शार्प एलइडी डीसी हेडलैंप देखने को मिलेंगे.

Read Also: गरीबों को मिल गया शहर…. ₹23000 का इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 45KM/h रफ्तार और 100KM रेंज, यहां से खरीदी है

ऑन रोड कीमत देखिए

आपको बता दो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 89000 के आसपास है और आरटीओ इंश्योरेंस और आदर चार्ज के बाद इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 1.05 लाख तक पड़ेगी. यदि आपको इससे जुड़ी और भी डिटेल जानी है तो आप हमें कमेंट में भी पूछ सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top