Honda Activa Electric Sales Report: जैसा कि हम सभी जानते हैं 2 महीने पहले ही भारतीय बाजार में होंडा कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया था जिसमें होंडा कंपनी का होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और होंडा qc1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है और इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दो महीने में काफी बढ़िया हुई तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स रिपोर्ट बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें.

Honda Activa Electric Sales Report
आपको बता दें होंडा कंपनी के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री काफी बढ़िया हुई इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2662 लोगों ने खरीदा होंडा ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री की है कंपनी ने फरवरी से मार्च 2025 के बीच लगभग 6400 से भी अधिक होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और qc1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेल किया, कंपनी ने फरवरी 2025 में 132 यूनिट्स और मार्च 2025 में 4570 यूनिट का प्रोडक्शन किया जबकि कंपनी ने फरवरी 2025 में 560 यूनिट्स सेल करी.
Read Also: मात्र Rs.500 की कीमत में खरीदें Battery Portable AC… ठंडक शिमला जैसी, बिजली बिल भी बिलकुल जीरो
मार्च 2025 में होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया डीलरों को 2102 यूनिट्स भेजी गई इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन कर्नाटक में होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया के न शाहपुरा प्लांट में किया जा रहा है होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में स्वापरेबल बैटरी मिलता है और जबकि qc1 में फिक्स्ड बैट्री पैक मिलता है रेंज की बात की जाए तो होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज पर 102 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है जबकि होंडा qc1 सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है