TVS और HONDA की बजदी बंद….हीरो एक्सट्रीम 125 में मिलेगा 125cc इंजन, 110 KM/H रफ्तार और 67KM माइलेज

क्या आपको पता है हीरो की हीरो एक्सट्रीम 125 बाइक भारत में इस समय सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है.एक तो इस बाइक का लुक काफी शानदार है और यह कम बजट में आने वाली स्पोर्ट बाइक है.इसमें आपको 125 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है और यह मात्र 5 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

Hero Xtreme 125R बाइक मैं आपको कई सारे फीचर्स जैसे एलसीडी डिस्पले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ब्लूटूथ और एप्लीकेशन कनेक्टिविटी आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे ,अन्य फीचर जानने के लिए इस लिंक को अंत तक जरूर पढ़ें…

सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखिए

सबसे पहले आपको यह बता दूं कि आज की समय में Hero Xtreme 125 बाइक को सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है.इसका बेहतरीन लुक और दमदार परफॉर्मेंस लोगों को काफी आकर्षक कर रहा है.इंजन की बात करूं तो इसमें आपको 125 सीसी का पॉवरफुल एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है.यह बाइक आराम से 8250 आरपीएम पर 11.4 BHP की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है.

इसमें आपको पावरफुल एक्सीलरेशन देखने को मिलेगा यह मात्र 5 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.और इस बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है.इस बाइक में आपको 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा और यह 67 किलोमीटर का माइलेज आराम से दे सकती है.

Read Also: BMW को दिखाई औकात… मात्र ₹85000 में लॉन्च होगा प्रीमियम स्कूटर, 125 सीसी इंजन, 50 KM/L माइलेज और 120 KM/H रफ्तार

आपको बता दो यह बाइक 2009mmलंबी , 793mm चौड़ी और 1319mmऊंची बाइक है इस बाइक का कुल वजन 136 किलोग्राम है .ब्रेक की बात करूं तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रेयर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी.और सस्पेंशन की बात करूं तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियल में 7 स्टेप एडजेस्टेबल monoshock सस्पेंशन देखने को मिलेंगे.

इस बाइक में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. इस बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट,एलईडी रियल लाइट,एलईडी इंडिकेटर,एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,ब्लूटूथ और एप्लीकेशन कनेक्टिविटी ,हजार्ड लैंप ,इंजन कट ऑफ ,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट अरे थे कई सारे और फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं .

Read Also: माइलेज का असली बाप…. 80 KM तक माइलेज और 90 km/h रफ्तार, 2025 TVS Sport की कीमत ₹55000

कीमत देखिए

रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूं हीरो एक्सट्रीम 125 आर दो वेरिएंट IBS और ABS मैं आता है इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 95000 और इसके टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 99 हजार रुपए के आसपास है. यदि आपका बजट कम है और आप कम बजट में एक स्पोर्टी लुक के अंदर आने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप एक बार इस पर नजर डाल सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top