हीरो ने हाल ही में अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है. आपको बता दो हीरो ने Vida V2 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इनमें आपको 94 किलोमीटर से लेकर 165 किलोमीटर तक की रेस देखने को मिल रही है.
और बात करो रफ्तार की तो इसमें आपको 70 किलोमीटर प्रति घंटा से 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार देखने को मिल रही है. Vida V2 के तीनों वेरिएंट में ही आपको फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है. और इसके अलावा इसमें आपको काफी तगड़े फीचर दिए गए हैं. हीरो ने इस बार भारतीय जनता का दिल जीत लिया है. तो चलिए देखते हैं इसकी कीमत और इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स.
165 किलोमीटर तक की रेंज
आपको बता दे हीरो ने हाल ही में अपना Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वेरिएंट लॉन्च की है. बेस वेरिएंट V2 Lite में आपको 94 किलोमीटर की रेंज और V2 Plus मैं आपको 143 किलोमीटर की रेंज और V2 प्रो में आपको 165 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल रही है. बता दो इन तीनों वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है इसकी बैटरी को फुल चार्ज हो रहा है मात्र तीन से चार घंटे का ही समय लगता है.
90 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार
अब बात करूं रफ्तार की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट V2 Lite मैं आपको लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार, V2 Plus वेरिएंट में 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार और V2 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90 किलोमीटर की रफ्तार देखने को मिल जाती है.
Read Also: टाटा ने खोला ऑफर का पिटारा… पर Rs.8999 का डिस्काउंट, इसी वक्त देखिए
तमाम ऑफ फीचर्स के साथ
आपको बता दो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तमाम फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. इसमें आपको तीन राइटिंग मोड, एलइडी हेडलैंप, एलईडी डिटेल लैंप, मोबाइल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रीजेनरेट ब्रेकिंग, टर्न्ड में टर्न नेवीगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट आदि के अलावा बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक इस पर 50000 किलोमीटर के लिए 5 साल के व्हीकल वारंटी देखने को मिलती है और 30000 किलोमीटर के लिए 5 साल की बैट्री वारंटी देखने को मिल रही है.
कम कीमत में बड़ा धमाका
आपको बता दो इसके बेस वेरिएंट की कीमत मात्र 91000 रखी गई है. और दूसरे वेरिएंट V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.15 लाख और तीसरा वेरिएंट V2 Pro की कीमत 1.35 लख रुपए तक रखी गई है.