Hero Vida Discount details: जैसा कि हम सभी जानते हैं देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटर कॉर्प कंपनी का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida v2 इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिस पर कंपनी द्वारा अब ₹40000 की बंपर छूट दी जा रही है इस नवरात्रि पर ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी पर पूरे ₹40000 तक की बचत कर सकते हैं,
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर स्पेशल ऑफर पेश किया है, तो आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको इस ऑफर से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें.

Hero Vida V2 Discount Details
आपकी जानकारी के लिए बता दे तो इस छठ का लाभ केवल अमेजॉन और फ्लिपकार्ट द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन खरीदारी पर ही मिलेगा यह ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिए बैंक डिस्काउंट फ्लैक्सिबल मंथली किस्तों का ऑप्शन कैशबैक जीएसटी और कार्ड बेनिफिट्स दे रही है, इसके अलावा कंपनी डीलरशिप और ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से खरीदने वालों के लिए Low डाउन पेमेंट ऑफर भी प्रदान कर रही है.
Read Also: देसी Tata Portable AC आ गया, बिना तोड़फोड़ कहीं भी लगाओ, सिर्फ ₹4400 में – अभी ऑर्डर करें
जैसा कि हम सभी जानते हैं पहले V1 सीरीज थी जिसे अपडेट करके वे टू सीरीज में लॉन्च किया गया इस सीरीज में तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं V2 लाइट V2 प्लस और V2 प्रो V2 लाइट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस सिर्फ 89,500 से शुरू होती है. वही V2 प्लस की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख 2800 रुपए से शुरू होती है वहीं V2 प्रो की कीमत 120000 रुपए के आसपास है.
V2 लाइट में हीरो कंपनी द्वारा 2.2kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैट्री पैक देखने को मिलता है जिसकी मदद से सिंगल चार्ज पर 94 से 95 किलोमीटर की ड्राइविंग रंगे और 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है V2 प्लस में सिंगल चार्ज पर 143 किलोमीटर रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड वहीं टॉप वैरियंट में 165 किलोमीटर ड्राइविंग रंगे सिंगल चार्ज पर और 90 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड.