Best Selling Two Wheeler in Feb 2025: जैसा कि हम सभी जानते हैं देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटर कॉर्प को बीते फरवरी में बिक्री के मामले में तगड़ा झटका लगा कंपनी से नंबर वन का ताज छिन गया जापानी कंपनी होंडा ने दो पहिया बिक्री के मामले में हीरो को प्रचार दिया इसी बीच हीरो मोटर कॉप की सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर सीरीज की मोटरसाइकिल को पीछे पहचान दिया तो आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल के बारे में बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं,

Best Selling Two Wheeler in Feb 2025
हम बात कर रहे हैं फरवरी में टॉप फाइव सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की जिसमें नंबर पांच की पोजीशन पर आती है टीवीएस कंपनी की टीवीएस अपाचे जिसकी कुल बिक्री फरवरी 2025 में 37954 यूनिट्स की हुई वही नंबर चार पर आने वाली बजाज पल्सर की बिक्री फरवरी 2025 में 87902 यूनिट्स की हुई.
Read Also: शक्तिशाली इंजन के साथ लांच हुई Hero xoom 160, मिलेगा 163 सीसी इंजन और 41 km/l का माइलेज, कीमत देखिए
नंबर तीन पोजीशन पर आने वाली हीरो कंपनी की हीरो एचएफ डीलक्स की फरवरी 2025 में लगभग 70521 यूनिट्स की बिक्री हुई वही नंबर दो पोजीशन पर आने वाली होंडा कंपनी की होंडा शाइन इनकी 2025 में लगभग एक लाख 54561 यूनिट्स की बिक्री हुई.
वही नंबर वन पोजीशन पर आने वाली हीरो स्प्लेंडर की बिक्री 2025 फरवरी में 25 परसेंट की गिरावट देखने को मिली क्योंकि फरवरी में इसके कुल सेलिंग यूनिट्स 207733 यूनिट्स की है, जबकि पिछली साल फरवरी में इसी मोटरसाइकिल की 2 लाख 77939 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.