WagonR का मार्केट ठप्प करने आ रही Bajaj Qute कार, प्रीमियम इंटीरियर के साथ मिलेगा 35kmpl तक का क्लेम माइलेज

Bajaj Qute: आज के समय में जब डीजल और पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है तो ऐसे में अधिकतर लोग ऐसी गाड़ियों की तलाश करते हैं जो किफायती माइलेज निकाल कर दे और आपके बजट पर भी असर ना डालें। फिर एक बार 50 कंपनी ने अपनी अनोखी कार Bajaj Qute को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो खास करके मारुति की WagonR गाड़ी को रखकर देने वाली है।

इको फ्रेंडली विकल्प के साथ क्वॉड्रीसाइकल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और इसे खास करके शहर के पर्यावरण को देखते हुए डिजाइन किया गया है। यह कार और ऑटो के बीच का एक कॉम्पैक्ट वाहन है जो न केवल ट्रैफिक में आसानी से बाहर निकल जाती है बल्कि इसमें फ्यूल एफिशिएंसी भी काफी अच्छी देखने के लिए मिल जाएगी।

Bajaj Qute
Bajaj Qute

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

बात करें इस गाड़ी के इंजन और परफॉर्मेंस की तो Bajaj Qute में 216cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो लगभग 13 PS की पावर जनरेट करता है। वहीं इसके इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है कंपनी के अनुसार इसकी टॉप स्पीड लगभग 70 kmph तक होने वाली है जो शहर के अंदर चलने के लिए पर्याप्त है। Bajaj Qute का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसका माइलेज होने वाला है कंपनी क्लेम करती है कि गाड़ी में लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने के लिए मिलेगा।

प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स

Maruti Suzuki WagonR भारत की सबसे पॉपुलर फैमिली कारों में से एक है लेकिन अगर देखा जाए तो Bajaj Qute कम कीमत और ज्यादा माइलेज के चलते वेगनर के ग्राहकों को यह गाड़ी अपनी और आकर्षित करने वाली है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए कई सारी प्रीमियम फीचर्स लगाए गए हैं जैसे की पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, एसेसरी, पावर आउटलेट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, लगेज हुक और नेट, आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, फ्रंट कंसोल, फ्रंट पावर विंडो, 1 L बॉटल होल्डर, ग्लॉव बॉक्स, डुएल टोन डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मैटल थीम, लो फ्यूल वार्निंग, लो कंजप्शन, एडजेस्टेबल हेडलैंप्स, व्हील कर्व्स इत्यादि।

Read Also: BAJAJ की CNG बाइक से बेहतर होगा नया TVS CNG स्कूटर, 1KG CNG में देगा 150KM की रेंज, कीमत का हुआ खुलासा

सुरक्षा के लिए भी है खास

सुरक्षा के लिहाज से बजाज ने अपनी इस नई फोर व्हीलर में दो एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, इकोनामी ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और स्पीड अलर्ट इत्यादि हाईटेक फीचर्स को इंटीग्रेटेड किया है जो इसे एक सुरक्षित विकल्प बनाता है हालांकि Qute का इंटीरियर WagonR जितना प्रीमियम नहीं है लेकिन इसके अंदर आपको सभी जरूरी बेसिक फीचर्स मिलते हैं। आप किस गाड़ी में अधिकतर पांच लोगों को आसानी से बैठा सकते हैं।

Read Also: 90KM/L माइलेज वाली बाइक खरीदें… Hero HF Deluxe हुई ₹15000 से सस्ती, धुआंधार हो रही बुक

क्या होगी इसकी कीमत

अगर आप भी इस छोटी सी दिखने वाली फोर व्हीलर को खरीदना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय बाजारों में जहां WagonR की शुरुआती कीमत ₹5.54 लाख के आसपास है, वहीं Bajaj Qute की कीमत केवल ₹3 लाख से शुरू हो जाती है इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप या फिर इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top