Adani 2kW solar system: आपको पता है अदानी सोलर इस समय सबसे ज्यादा सोलर सिस्टम पर सब्सिडी दे रहा है. आज मैं बात कर रहा हूं अडानी के 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर जिस पर आपको लगभग ₹60000 की सब्सिडी देखने को मिल रही है. इस सोलर सिस्टम की मदद से आप अपने घर के ज्यादातर उपकरण जैसे प्लास्टिक एयर कूलर, टीवी, फैन, बल्ब, लाइटिंग, मिक्सी सारी चीज चला पाएंगे.
आपको बता दूं यह सोलर सिस्टम दिन भर में 10 से 15 यूनिट तक की बिजली का प्रोडक्शन कर सकता है. यदि आप भी अपने घर पर अडानी का सोलर सिस्टम लगवाने का सोच रहे हैं तो आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना होगा, चलिए देखते हैं लगवाने की कुल लागत कितनी आएगी

सोलर पैनल का खर्चा
आपको बता दो अडानी के दो किलोवाट के ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम मैं 540 वाट के 4 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. मार्केट में कई तरह की सोलर पैनल मिल रही है लेकिन सब्सिडी सिर्फ DCR पैनल्स पर ही सरकार द्वारा दी जा रही है. करंट मार्केट को देखते हुए डीसीआर सोलर पैनल की प्रति वाट कीमत लगभग ₹28 से ₹30 प्रति वॉट तक है.
सोलर इनवर्टर का खर्चा
आपको बता दूं इस 2 किलो वाट के ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम में, 2kVa का सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी. इस सोलर सिस्टम पर आप एक बार में 1800 वॉट तक का लोड डाल सकते हैं. आपको बता दूं इस सोलर इनवर्टर की कीमत लगभग 35000 से ₹40000 के आसपास है.
अन्य खर्च भी होंगे
इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पैनल्स और इनवर्टर के अलावा भी कई करते होंगे जैसे डीसी और AC वायरस, ACDB बॉक्स, डीसीडीबी बॉक्स, माउंटिंग स्ट्रक्चर, अर्थिंग कीट आदि वगैराहों पर खर्च करना पड़ेगा जिनकी कुल लागत लगभग ₹15000 से लेकर ₹25000 तक आ सकती है.
लगवाने का कुल खर्च और सब्सिडी
कीमत की बात करूं तो अडानी के 2 किलो वाट के ऑन गेट सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्च लगभग 130000 रुपए से लेकर 135000 के आसपास होने वाला है. PM Surya Ghar Yojana के तहत आपको इस सोलर सिस्टम लगवाने पर भारी सब्सिडी भी देखने को मिलेगी आपको इस सोलर सिस्टम पर लगभग ₹60000 की सब्सिडी देखने को मिलने वाली है. जो कि आपके खाते में 90 दिन के भीतर ट्रांसफर कर दी जाती है.