Tata Inverter and Battery Combo: भारत में कई घर ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बैटरी और इनवर्टर को कई सालों से बदला नहीं है. ऐसे में लाइट जाने या लाइट खराब होने के कुछ देर बाद ही इनवर्टर जवाब दे जाता है. यदि आप अब अपने घर के इनवर्टर और बैटरी को बदलना चाहते हैं तो आपको बता दूं टाटा बहुत जल्द अपना बहुत कम कीमत में इनवर्टर और बैटरी का कोंबो लॉन्च करने वाला है जिसकी कीमत ₹6000 से भी कम होगी.
आपको बता दूं टाटा के इस इनवर्टर और बैटरी के कोंबो में आपको 850VA का होम इनवर्टर और 150AH की बड़ी ताल टेबुलर बैटरी देखने को मिल जाती है. चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज के इस शानदार लेख में…

इनवर्टर के फीचर्स देखिए
टाटा ग्रीन का यह होम इन्वर्टर Pure Sine Wave टेक्नोलॉजी के साथ आता है. आपको बता दूं या एक बार में 800 वॉट तक का लोड उठा सकता है. इसमें आपको कई सारे फीचर्स जैसे माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोल ऑपरेशन, ओवरलोड प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, बैटरी दीप डिस्चार्ज प्रोटेक्शन आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. टाटा ग्रीन के तरफ से इस पर पूरे 3 साल की वारंटी देखने को मिल जाती है.
बैटरी के फीचर्स देखिए
टाटा ग्रीन के इस इनवर्टर और बैटरी के कोंबो के साथ आपको इसमें 150H की Tall Tubular Inverter लेड एसिड बैटरी देखने को मिल जाती है. आपको बता दूं यह 12 वोल्ट पर काम करती है और इस बैटरी पर आपके पूरे 48 महीने से लेकर 60 महीने तक की वारंटी देखने को मिलती है. फीचर्स की बात करूं तो इसमें आपको ताल टेबुलर प्लेट, को वॉटर लॉस, लो मेंटिनेस, फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
कहां से खरीदें और कीमत
आपको बता दूं टाटा की यह इनवर्टर और बैटरी का कोंबो बहुत जल्द मार्केट में लांच होने वाला है. आप इसको मात्र ₹499 देकर बुक कर सकते हैं और रिपोर्ट में बताया जा रहा है इस इनवर्टर और बैटरी के कोंबो की कीमत सिर्फ 5899 के आसपास होने वाली है.