Yamaha का हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर… Motor + Petrol से चलेगा, 125cc इंजन और 51 km/l का माइलेज, ऑन रोड कीमत देखिए

आज मैं यामाहा का हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आया हूं जो की इलेक्ट्रिक प्लस पेट्रोल दोनों के साथ चलता है. आपको बता दूं इस हाइब्रिड स्कूटर का नाम Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid है जिसमें आपको 125 सीसी का पॉवरफुल एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है. बता दो इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है और यह हाईवे पर आराम से 51 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है .

बता दो यह स्कूटर मार्केट में लॉन्च हो चुका है, आज के इस लेख में हमने इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में तो बताया ही है साथ ही में हमने इसकी ऑन रोड कीमत भी बताई है .तो चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज के इस शानदार लेख मैं …

125 सीसी का पावरफुल इंजन

आपको बता दूं यामाहा के इस हाइब्रिड स्कूटर में 125 सीसी का पॉवरफुल एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है. और Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर 6500 आरपीएम पर 8.5 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है. और बता दूं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है. इसमें 5.02 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है और यह हाईवे पर आराम से 51 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

Read Also: Red Tape की रनिंग शूज पर 48% से 80% तक डिस्काउंट…अब ₹2000 का जूता सिर्फ ₹400 में खरीदे

ब्रेक टायर और सस्पेंशन

अब बात करूं ब्रेक की तो इसके फ्रंट में और रेयर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाती है जो की यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. और बात करो सस्पेंशन की तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन और रेयर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं.

Read Also: 200 MP कैमरा और 16GB RAM और 512gb स्टोरेज के साथ लॉन्च हो रहा Nokia का नया लग्जरी 5G स्मार्टफोन

फीचर्स देखिए

अब बात करूं फीचर्स की तो यहां के इस हाइब्रिड स्कूटर में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , हाइब्रिड एसिस्ट मोटर , स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम ,साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ , एलइडी हेडलैंप ,मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी ,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि जैसे कई सारे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. और बता दूं यह कई सारे कलर ऑप्शन Vivid Red, Dark Matte Blue, Cool Blue Metallic, Matte Black आदि में देखने को मिल जाएंगे.

ऑन रोड कीमत देखिए

मैं बात कर रहा हूं इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट Fascino 125 Drum की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत लगभग 80000 रुपया से लेकर 83000 के आसपास है, और आरटीओ इंश्योरेंस और आदर चार्ज के बाद दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 95000 के आसपास होने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top