7-सीटर वाली धाकड़ Chevrolet Tavera की होगी दोबारा वापसी, 5 लाख में 35kmpl माइलेज वाली कार नए अवतार में

Chevrolet Tavera: भारतीय फोर व्हीलर सेक्टर में दोबारा हलचल देखने के लिए मिल रही है क्योंकि कुछ समय पहले डिस्कंटीन्यू कर दी गई Chevrolet Tavera की दोबारा भारतीय मार्केट में एंट्री होने वाली है। खबरों के अनुसार पता चला है कि यह वही गाड़ी है जो कभी सभी भारतीय परिवारों की पहली पसंद हुआ करती थी और अब कंपनी इसे दोबारा लॉन्च करने की योजना बनायीं जा रही है।

आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि बेहद ही कम कीमत पर 7-सीटर वाली Chevrolet Tavera ने भारतीय ग्राहकों के दिलों पर खूब राज किया है अपने बेहतरीन डिजाइन और दमदार फीचर्स के चलते यह हमेशा लोगों की पहली पसंद भी रखी है और संभावना है कि आगामी समय में यह दोबारा लॉन्च हो सकती है आईए जानते हैं इसके अपकमिंग स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की सभी जानकारियां बने रहे इस आर्टिकल में लास्ट तक।

Chevrolet Tavera
Chevrolet Tavera

Chevrolet Tavera नया अवतार के साथ होगी एंट्री

Chevrolet Tavera एक पॉप्युलर भरोसेमंद MUV (Multi Utility Vehicle) के रूप में प्रसिद्ध रही है खास करके बड़े परिवार और टूर एंड ट्रैवल्स वाले लोग इसे खरीदना बेहद पसंद करते आए हैं अब कंपनी इस गाड़ी को दोबारा नए अवतार में लॉन्च करने वाली है और इसका पुराना डिजाइन ही बरकरार रखा जाएगा लेकिन कुछ मेजर बदलाव के साथ यह गाड़ी आपको मार्केट में देखने के लिए मिलेगी।

Chevrolet Tavera धाकड़ इंजन और परफॉर्मेंस

Chevrolet Tavera के इंजन एवं स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इसमें BS6 फेज-2 नॉर्म्स को फॉलो करेगा और यह डीजल वेरिएंट ऑफर किया जा सकता है साथ ही 1.5 लीटर या 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलने की भी संभावना बताई गई है जो कि अपनी क्षमता के अनुसार 100 से 120 bhp तक पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम हो पाएगा।

इतना ही नहीं अगर आप किफायती बजट रेंज में एक बढ़िया गाड़ी खोज रहे हैं तो Chevrolet Tavera की सबसे बड़ी खासियत इसकी माइलेज और कैपेबिलिटी है यह गाड़ी लगभग 35 किलोमीटर तक का प्ले माइलेज निकाल कर देती है जो कि अब तक की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7-सीटर MUV बन सकती हैं।

Read Also: धड़ाम से आ गिरे TATA Portable AC के दाम! सिर्फ 14,000 में NO.1 टॉप सेलर AC, जल्दी से करो ऑर्डर, मिलेगी ₹3000 की छूट

कनेक्टिविटी के बेहतरीन फीचर्स

अब इस गाड़ी के नए वाले मॉडल में आपको डिजाइन के काफी सारे ट्विस्ट देखने के लिए मिल सकते हैं बताया जा रहा है कि इस गाड़ी को नया मॉडल है टच देने के लिए नए कलर वेरिएंट के साथ फ्रंट ग्रिल, LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए अलॉय व्हील्स और शार्प बॉडी लाइन्स और बेहतर बनाया जा रहा है। साथ ही इंटीरियर के अंदर भी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी अपग्रेड किया जाएगा।

सेफ्टी फीचर्स के लिए विकास

ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Chevrolet इस बार कोई भी समझौता नहीं करेगी क्योंकि अब इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ABS with EBD, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, सीटबेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट और चाइल्ड लॉक इत्यादि हाईटेक फीचर्स मिलने वाले हैं।

लॉन्च कब तक होगी लॉन्च

मीडिया और सूत्रों के अनुसार पता चला है कि Chevrolet Tavera की एंट्री भारतीय फोर व्हीलर सेक्टर में एक बड़ी खुशखबरी है इस गाड़ी का सीधा मुकाबला aruti Ertiga, Mahindra Bolero, Renault Triber, और Kia Carens के साथ होने वाला है और इसके अपेक्षित कीमत ₹500000 से लेकर 7 लाख रुपए की हो सकती है और यह हमें 2026 की शुरुआती समय पर देखने के लिए मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top