अब Hero और TVS का फ्यूचर खतरे में… आ गया Honda का पहला CNG स्कूटर; 100 Km का माइलेज, कीमत सिर्फ इतनी

जैसा कि हम सभी जानते हैं अब पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को भारतीय ग्राहक ज्यादा नहीं खरीद रहे हैं क्योंकि अब भारतीय बाजार में सीएनजी से चलने वाले और इलेक्ट्रिक से चलने वाले टू व्हीलर आ चुके हैं आपने तो हाल ही में लांच हुई बजाज कंपनी की पहली सीएनजी बाइक के बारे में सुनाई होगा,

बजाज कंपनी की पहली सीएनजी बाइक है जो की 330 किलोमीटर का सफर तय करती है अगर आप भी होंडा का स्कूटर सीएनजी कट के साथ खरीदना चाहते हैं, तो होंडा कंपनी का सीएनजी स्कूटर लगभग 100 किलोमीटर का माइलेज देगा, और जैसा कि हम सभी जानते हैं सीएनजी का प्राइस लगभग 37 से 48 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है मात्र 47 से 48 रुपए के खर्चे पर आप 100 किलोमीटर का सफर तय कर पाएंगे.

सिर्फ इतना खर्चा होगा

जैसा कि हम सभी जानते हैं अभी होंडा कंपनी में ऑफीशियली अपना सीएनजी स्कूटर लॉन्च नहीं किया है लेकिन आप एक्टिव में सीएनजी किट ऐड करवा सकते हैं, दिल्ली की स्थिति सीएनजी किट मेकर कंपनी LOVATO ने इस स्कूटर के लिए सीएनजी किट को लांच कर दिया है जिसका खर्च सिर्फ ₹15000 है आप ₹15000 में अपने एक्टिवा स्कूटर में सीएनजी किट ऐड करवा सकते हैं और कंपनी का दावा है की मात्र ₹15000 रुपए मात्र 1 साल में ही निकाल लेंगे क्योंकि जितना आप पेट्रोल में खर्च करते हो उतना किसी में नहीं खर्च होता.

यह भी पढ़िए-Honda की हो गई सिटी बत्ती गुल… पेश हुआ हीरो का Hero Xoom 160! कीमत चेक करो

आपको बता दें अगर आप अपने पुराने स्कूटर या फिर मौजूद एक्टिवा स्कूटर में सीएनजी किट ऐड करवा सकते हैं मात्र ₹15000 खर्च पर और लगवाने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है सिर्फ और तो और आप सीएनजी के साथ-साथ पेट्रोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं मतलब पेट्रोल से भी चला सकते हैं अपने स्कूटर को अगर आप लगवाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी सीएनजी किट लगाने वाले से कांटेक्ट कर सकते हैं.

Leave a Comment