Honda shine 100: आ गई माइलेज की बाप… एक बार पेट्रोल डालो 585 Km चलाओ; कीमत भी गरीब आदमी के बजट में

Honda shine 100 Full Details: जैसा कि हम सभी जानते हैं होंडा कंपनी की होंडा शाइन 125 के बाद होंडा कंपनी में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए लो बजट सेगमेंट में अपनी होंडा शाइन 100 लॉन्च करी थी जिसका 2025 मॉडल भी लॉन्च कर दिया गया है और यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है,

जो लोग कम बजट में ज्यादा माइलेज चाहते हैं इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस भी सिर्फ 66900 है और यह बाइक अपनी सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देती है तो आज के अंदर आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के बारे में सब कुछ बताएंगे.

Honda shine 100

Honda shine 100 Mileage Details

कंपनी के मुताबिक होंडा कंपनी की यह सबसे लोकप्रिय बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर लगभग 55 से 60 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करती है वहीं इस बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाता है अगर आप एक बार इस बाइक का फ्यूल टैंक फुल करते हैं, तो आपको बता दे यह बाइक 585 किलोमीटर से लेकर 600 किलोमीटर तक का सफर आराम से तय करती है और डेली उसे के लिए यह बाइक काफी बेहतर विकल्प है.

Read Also: चिलचिलाती गर्मी की खटिया खड़ी कर देगा Symphony 22 L Tower Air Cooler… चुटकियों में कमरे को कर देगा ठंडा; कीमत भी बिल्कुल मामूली

इस बाइक में 98.98 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन जोड़ा गया है जो की 7.28 bhp पावर और 8.5 मी का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है और यह इंजन अच्छी परफॉर्मेंस के साथ अच्छा माइलेज भी प्रदान करता है और इस बाइक का कुल वजन सिर्फ 99 किलोग्राम है जबकि हीरो स्प्लेंडर का वजन भी 112 किलोग्राम है, अगर आप भी डेली उसे के लिए कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए होंडा कंपनी की होंडा शाइन 100 बढ़िया विकल्प है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top