Patanjali BLDC Cooler: पतंजलि ने काफी समय पहले अपने बीएलडीसी सीलिंग फैन लॉन्च किए थे जिसको भारतीय लोगों ने काफी ज्यादा खरीदा था. अब रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है लेकिन बताया जा रहा है कि पतंजलि अपना पहला बीएलडीसी Cooler इस गर्मियों में लॉन्च करने वाली है.
रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि के इस BLDC Cooler की कीमत ₹4999 से लेकर 6999 तक बताई जा रही है. पतंजलि के इस एयर कूलर में मात्र 45 वाट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगी और इसका बिजली का बिल भी बिल्कुल ना मात्र आएगा. चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स आज के इस लेख में

कीमत और कब होगी लॉन्च
मी रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि का यह बीएलडीसी एयर कूलर अगले महीने ही लांच होने वाला है ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है. और बात करो उसकी कीमत की कीमत 4999 लेकर 6999 तक होने वाली है.
Read Also: लॉन्च हुई मारुति की सस्ती गाड़ी… 45 Km माइलेज, 998cc इंजन; कीमत मात्र 2.80 लाख
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखिए
जैसा कि हमने आपको बताया पतंजलि का ही है BLDC एयर कूलर बहुत जल्द मार्केट में लांच होने वाला है. इसमें आपको 45 वाट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगी और यह लगभग 6 मीटर तक हवा कर सकता है. इसके अलावा इसमें आपको तीन स्पीड, मोड की चैंबर, हनीकॉन्ब पद आदि कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इसकी मोटर पर 2 साल की वारंटी और इसके वाटर पंप पर 1 साल की वारंटी देखने का मिलेगी. यदि आप लोग भी अपने घर पर पतंजलि का यह है बीएलडीसी एयर कूलर लगवाने चाहते हैं. तो आप लोग हमको आज ही फॉलो कर सकते हैं.