Kinetic Green E Luna Latest Price Details: जैसा कि हम सभी जानते हैं काइनेटिक ई ग्रीन कंपनी ने 90s का काइनेटिक लूना स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है जिसकी लॉन्चिंग पर भारत के ट्रांसपोर्ट एवं रोड मंत्री नितिन गडकरी जी स्वयं आए थे उद्घाटन पर क्योंकि नितिन गडकरी जी का भी यह Moped स्कूटर उनका पहला स्कूटर था, लेकिन अब कंपनी ने इसी स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर दिया है,
इस Moped स्कूटर के भारतीय बाजार में दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं एक सस्ता वेरिएंट है एक थोड़ा सा प्रीमियम वेरिएंट है जो सस्ता वेरिएंट है वह सिंगल चार्ज पर 90 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है और जो प्रीमियम वेरिएंट है वह 110 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है सिंगल चार्ज पर तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इसी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए बस पढ़ें.
Kinetic Green E Luna X1 Latest Price Details
आज के इस लिक में मैं आपको काइनेटिक ग्रीन ही लूना के X1 वेरिएंट के बारे में बताऊंगा इस वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में सिर्फ ₹70000 से शुरू होती है जो कि ऑन रोड लगभग आपको 77583 का पड़ता है आरटीओ चार्जेस और टू व्हीलर इंश्योरेंस चार्ज लगाकर, काइनेटिक कंपनी का यह स्कूटर हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है और सिंगल चार्ज पर 90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है बड़ी ही आराम से, चार्जिंग समय की बात की जाए तो, 100% चार्ज होने में सिर्फ चार से पांच घंटे का ही समय लेता है.
यह भी पढ़िए- Low Budget वालों की हो गई मौज! इस दिवाली Maruti Alto K10 हो गई टैक्स फ्री; बच रहे एक लाख रुपए, चेक करो नई कीमत
अब काइनेटिक ग्रीन आई लूना X2 वेरिएंट की बात की जाए तो X2 वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में सिर्फ 80 हजार रुपए से शुरू होती है जो कि ऑन रोड लगभग 88668 रुपए होती है, आरटीओ चार्जेस और टू व्हीलर चार्ज लगाकर कंपनी का यह वेरिएंट सिंगल चार्ज पर लगभग 110 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है और चार्जिंग समय भी इस वेरिएंट का उतना ही है जितना X1 वेरिएंट का है मतलब चार से पांच घंटे में 100% चार्ज हो जाता है.