होंडा की बढ़ गई मुश्किल… 2025 Super Splendor XTEC हुई लॉन्च! 1 L पेट्रोल पर 80 Km का माइलेज, कीमत चेक करो

2025 Super Splendor XTEC: क्या आप भी हीरो कंपनी की सुपर स्प्लेंडर xtec खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें हीरो कंपनी ने 2025 सुपर स्प्लेंडर xtec भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है obd2b एडमिशन नॉर्म्स के साथ जो कि आपको 2024 की मॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज और बढ़िया परफॉर्मेंस प्रदान करेगी,

इस बाइक में 124.7 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है जो की 10.5 bhp और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 5 स्पीड कांस्टेंट Mesh गियरबॉक्स के साथ आता है, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको 2025 सुपर स्प्लेंडर से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे.

2025 Super Splendor XTEC

2025 Super Splendor XTEC Full details

हीरो कंपनी दावा करती है कि हीरो सुपर स्प्लेंडर 1 लीटर पेट्रोल पर 70 से 80 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है और यह 125 सीसी सेगमेंट की अब तक की सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल है जिस कंपनी ने अब obd2b मानकों के साथ लांच कर दिया है, कीमत की बात की जाए तो सुपर स्प्लेंडर ड्रम ब्रेक obd2b वेरिएंट भारतीय बाजार में 88128 की एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है.

Read Also: गर्मी में कंबल ओढ़ने पर मजबूर कर देगा ये 2400 रुपये वाला TATA Air Cooler – पाएं 65% की छूट और फ्री डिलीवरी

जबकि हीरो स्प्लेंडर xtec डिस्क ब्रेक वेरिएंट 92 हजार रुपए की एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है जबकि मॉडल एयर 2024 ड्रम ब्रेक वेरिएंट पहले 86128 की एक्स शोरूम पर उपलब्ध था और डिस वेरिएंट लगभग 90028 की एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध था लेकिन 2025 मॉडल के दोनों वेरिएंटों को लगभग ₹2000 महंगा किया गया है और आपको हीरो सुपर स्प्लेंडर चार कलर ऑप्शंस में देखने को मिलती है.

इस बाइक के न्यू ग्राफिक्स की बात की जाए तो इस बाइक में डिस्टिंक्टिव ग्राफिक्स मिल जाते हैं फ्यूल टैंक पर और साइड पैनल्स पर और इस बाइक में हमें नया obd2b अपग्रेड मिलता है और इसके अलावा कोई भी ज्यादा बड़ा चेंज नहीं मिलता इस बाइक में हमें एलइडी हेडलैंप और एक फुली डिजिटल स्पीडोमीटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल एसएमएस अलर्ट के साथ मिलता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top