2025 Hero Passion Plus Launched: क्या आप भी 2025 की बिल्कुल नई हीरो पैशन प्लस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कुछ समय पहले ही हीरो कंपनी ने अपनी बिल्कुल नई 2025 हीरो पैशन प्लस को लांच कर दिया है obd-2b Compliant के साथ आपको बता दें हीरो कंपनी ने अपनी 2025 हीरो पैशन प्लस को भारतीय बाजार में 82016 की एक्स शोरूम पर लॉन्च किया है,
और हीरो पैशन प्लस का सिर्फ i3s ड्रम सेल्फ स्टार्ट एलॉय वेरिएंट ही लगभग 80266 की एक्स शोरूम पर उपलब्ध है और तो और कंपनी ने अपनी इस 2025 हीरो पैशन प्लस को कुछ नए कलर ऑप्शंस के साथ भी पेश किया है जिसमें फोर कलर ऑप्शंस मिलते हैं ब्लैक हैवी ग्रे, ब्लैक ग्रे स्ट्रिप, स्पोर्ट रेड और ब्लैक नेक्सस ब्लू लेकिन कंपनी ने अब दो कलर ऑप्शंस के साथ ब्लैक ग्रे स्ट्राइक और सपोर्ट रेड कलर स्कीम्स को रिप्लेस कर दिया है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको 2025 अपडेटेड हीरो पैशन प्लस से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे.

2025 Hero Passion Plus Launched Full Details
आपको बता दें 2025 हीरो पैशन प्लस में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते है, सस्पेंशन की बात की जाए तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिल जाते हैं जबकि रेयर में ट्विन शौक सस्पेंशन मिल जाते हैं रेड पेंट स्कीम के साथ, इस बाइक का कुल वजन 155 किलोग्राम है इस बाइक में 11 लिटर्स का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाता है इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस भी 168mm है इस बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है और तो और इस बाइक में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिल जाती है यूटिलिटी बॉक्स मिल जाता है.
मेकैनिकली बात की जाए तो मेकैनिकली इस बाइक में को भी बदलाव नहीं किया गया है इस बाइक में 97.00cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ जिसका पावर आउटपुट पहले जैसा ही है 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर 8000 आरपीएम पर जनरेट करता है जबकि 8.05 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क 6000 आरपीएम पर जनरेट करता है और यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है और वेट मल्टी प्लेट क्लच मिलती है.