Activa की बज गई बैंड… ₹85000 से भी कम कीमत में लॉन्च किया TVS Jupiter 110, मात्र ₹12000 डाउन पेमेंट और ₹3587 की EMI पर ले जाए

2024 TVS Jupiter 110:  टीवीएस में अपना एक और स्कूटर  मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बता दो इस स्कूटर में आपको 115 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल रहा है जो की 9.8 न्यूटन मीटर टॉर्क और 5.9 किलोवाट की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है.

 बात करूं डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की टीवीएस की स्कूटर में आपको मेटल की बॉडी दी गई है.  इसके साथ ही में आपको इसमें एलईडी लाइट, एलईडी हेडलाइट और एलईडी इंडिकेटर सीखने को मिलेंगे. आज के इसलिए अपने आप इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में तो जानेंगे साथी में इसका फुल बैलेंस प्लान को भी देखेंगे.

TVS Jupiter 110

90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी रफ्तार

 टीवीएस के इस जूपिटर 110 स्कूटर  मैं आपको 115 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है जो की सिंगल सिलेंडर इंजन है.  बता दो यह स्कूटर 6500 आरपीएम पर 8 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क कर सकती है. जुपिटर के ऐसे स्कूटर में आपको काफी अच्छा माइलेज  देखने को मिलता है.  यह आराम से 60 से 70 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

यह भी पढ़िए- हीरो का Vida V1 के बाद लांच हुआ Vida V2 Electric स्कूटर…” कीमत घटी रेंज बड़ी”… 143 किलोमीटर रेंज,  और बैटरी पर 5 साल की वारंटी

देखिए इसके सारे फीचर्स

 आपको बता दूं इसमें आपको पिछली जुपिटर के मुकाबले ज्यादा फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. इसमें आपको लंबी सीट, बड़ा बूट स्पेस, और बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल रहा है.  बात करूं ब्रेक की तो इसकी दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दी गई है जो  synchronous braking system के साथ आती है.

 और इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉइस एसिस्ट नेवीगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, फुली डिजिटल कंसोल आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कुछ इसमें एडीशनल फीचर्स जैसे दो रीडिंग मोड और iGO Assist देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़िए- गरीबों के बजट में आया एक और Cheape electric scooter, ₹50000 से भी कम कीमत मैं लॉन्च हई, Ola गया सदमे में

सिर्फ ₹12000 डाउन पेमेंट पर ले जाएं

 आपको बता दूं आप इसको मात्र 12331 रुपए डाउन पेमेंट देकर 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं. इसके बाद आपकी मंथली EMI लगभग 3587 रुपए की बनेगी. इन तीन सालों में आपको बता दूं इसका लोन अमाउंट आपको लगभग 1.10 लाख तक पड़ेगा.

Leave a Comment