जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत के 80 और 90 के दशक में यामाहा कंपनी की यामाहा आरएक्स 100 बाइक एक जानी-मानी बाइक थी जिसे हर भारतीय ग्राहक काफी ज्यादा खरीदा था, 90s और 80s के दशक में इस बाइक को सबसे ज्यादा खरीदा गया था यह बाइक हर किसी के दिल में राज करती थी, आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय बाजार में यामाहा कंपनी की यह सबसे लोकप्रिय बाइक फिर से भारतीय बाजार में आने वाली है.
क्या यह रिपोर्टर्स के मुताबिक इस बाइक के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में अगले साल जनवरी में लॉन्च करने की योजना भी बनाई जा रही है, इस बाइक की लॉन्च को लेकर कुछ अपडेट सामने आए हैं यामाहा आरएक्स 100 2025 में लॉन्च हो सकती है अगर आप भी इस बाइक के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आज के शानदार आर्टिकल में आपको सभी जानकारी मिलेगी.
कब तक लांच होगी Yamaha RX100?
जैसा कि हम सभी जानते हैं अभी तक इस बाइक को लेकर ना तो यामाहा मोटर इंडिया कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर कुछ अपडेट देखने को मिल रही है और ना ही इस बाइक के लांचिंग से जुड़ी कोई अपडेट अभी तक सामने आई है, ना ही Yamaha कंपनी के बड़े अधिकारियों से यामाहा आरएक्स 100 बाइक के वासी को लेकर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है अभी तक लेकिन अनुमान के सोर्स के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना है कि इस बाइक को जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, वैसे तो हाल ही में जावा, Yezdi और BSA जैसी क्लासिक बाईक्स ने इंडिया में दमदार वापसी कर ली है.
इसलिए किया था राज 80s और 90s में
अगर बात पिछली यामाहा आरएक्स 100 बाइक की की जाए तो इस बाइक को यामाहा कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में 1985 में लॉन्च किया गया था शुरुआती साल में तो यामाहा कंपनी ने इस बाइक को जापान से ही इंडिया में इंपोर्ट कराया था लेकिन 90s के दशक में आईसर मोटर्स ने इस बाइक को इंडिया में बनाने का लाइसेंस ले लिया और 1986 तक इसका प्रोडक्शन और सेल इंडिया में ही होता रहा. यामाहा आरएक्स 100 बाइक में 98 सीसी का दो स्ट्रोक वाला इंजन दिया जाता था जो कि उसे समय सबसे पावरफुल इंजन माना जाता था जिस वजह से इस बाइक को भारतीय बाजार में काफी ज्यादा लोकप्रिय बना था इस बाइक में इतना पिकअप था कि उसे वक्त की जितनी भी हाई सीसी की बाइक थी इस बाइक के आमने-सामने भी नहीं आती थी.