आज मैं टाटा की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कार के बारे में बताने जा रहा हूं जिस पर 48000 का ईयर एंड डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. बता दूं आप इसकी नई कीमत मात्र 5.72 लाख रुपए रह गई है. आज के इस लेख में हम इसका 5 साल का फाइनेंस प्लान भी देखेंगे बता दो इसकी ऑन रोड कीमत आपको लगभग 6.52 लख रुपए पड़ेगी और इसकी महीने की किस्त आपकी लगभग 10875 बनेगी.
यदि आप अभी इस नई साल पर खरीदने का सोच रहे हैं तो आप कीजिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है उससे पहले इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देख लीजिए. इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा और यह आराम से 48 किलोमीटर का माइलेज देगी.
धांसू इंजन के साथ
टाटा टियागो के इस नए मॉडल में आपको 1.02 लीटर का Revotron इंजन देखने को मिलेगा जो की तीन सिलेंडर इंजन है. बता दूं यह कार मैक्सिमम 84 bhp की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है.
बता दो इसमें आपको 35 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा और यह आराम से 34 किलोमीटर का माइलेज सिटी में और लगभग 45 किलोमीटर का माइलेज हाईवे पर दे सकती है.
ब्रेक टायर और सस्पेंशन
पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आने वाली स्टार टियागो में आपको 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है।
फ्रंट और रियर में आपको इसमें काफी पावरफुल सस्पेंशन दिए गए हैं इसके अलावा फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में दो ब्रेक दी गई है। बता दो इसमें आपको ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।
6 Airbags, 360 डिग्री कैमरा… 30 Km का माइलेज! कीमत भी सिर्फ Rs.6 लाख से शुरू;
सेफ्टी फीचर्स देखिए
टाटा की टियागो को GNCAP मैं पांच में से तीन स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। यह कम कीमत में आने वाली काफी मजबूत कर है इसमें आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको ड्यूलएयरबैग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, कोनोर स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर पार्किंग सेंसर के अलावा भी कई सारे और सेफ्टी फीचर्स जैसे सीट बेल्ट वार्निंग, हाई स्पीड अलर्ट आदि फीचर्स देखने को मिलेंगे, फैब्रिक सीट,
इंटरनल ओर एक्सटर्नल फीचर्स देखिए
टाटा की स्तागो में आपको काफी अच्छे इंटरनल और एक्सटर्नल फीचर्स देखने को मिलेंगे सबसे पहले बात करो इंटरनल फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल डिसप्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैन्युअल औरकंडीशनर, एडजेस्टेबल फ्रेंड हेडलैंप आदि जैसे इंटरनल फीचर्स देखने को मिलेंगे।
अब बात करूं एक्सटर्नल फीचर्स की तो इसमें आपको कॉन्टिनेंटल हैलोजन हेडलैंप, LED टेल लैंप, बॉडी कलर बंपर आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
मिल रहा भारी डिस्काउंट और 5 साल का फाइनेंस प्लान देखिए
बता दो इस पर अभी 48000 का भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है और इसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 5.72 लख रुपए रह गई है और इसकी ऑन रोड कीमत आपको लगभग 6.52 लख रुपए पड़ेगी.
आपको बता दूं आप बस 48000 डाउन पेमेंट देकर इसे 5 साल की फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं वह भी मात्र 10% ब्याज दर पर, आपको बता दूं जिसके बाद आपकी मंथली EMI लगभग 10875 की बनेगी.