Tata Green Inverter & Battery Combo: जैसा कि हम सभी जानते हैं अगर आप अपने घर के लिए बेस्ट इनवर्टर की तलाश कर रहे हैं तो आपको भारतीय बाजार में कई मौजूदा कंपनियां देखने को मिलती है जैसे कि इल्यूमिनस फ्लिपकार्ट लेकिन अब टाटा कंपनी भी इस फील्ड में अपना कदम रख चुकी है टाटा कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपना टाटा ग्रीन इनवर्टर और बैटरी कोंबो लॉन्च किया है.
जो कि इन सभी कंपनियों के इनवर्टर से काफी ज्यादा बेहतर और काफी ज्यादा टिकाऊ है और लंबे समय तक के लिए आपके घर को बिजली प्रदान कर सकता है और तो और टाटा कंपनी का यह बैटरी इन्वर्टर कोंबो एक बार चार्ज होकर लगभग 4 दिन का बैकअप दे सकता है, अगर आप भी टाटा कंपनी के ग्रीन इनवर्टर और बैटरी कोंबो से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.
Tata Green Inverter & Battery Combo Price Details
सबसे पहले कीमत की बात की जाए तो, इस इनवर्टर और बैटरी कोंबो की टोटल कीमत ₹22000 है जिसमें आपको इनवर्टर के साथ 150Ah की बैटरी भी मिलती है मतलब इस कीमत पर आपको टाटा कंपनी का गेम इनवर्टर और बैटरी कोंबो मिल जाएगा ऑर्डर करने के लिए आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर जा सकते हैं. और तो और आप चुनिंदा बैंक्स की क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर 1750 रुपए का डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं.
यह भी पढ़िए- गरीबों के लिए वरदान… लॉन्च हुई Bajaj Qute (RE60)! हर मामले में TATA Nano से बेहतर; 45 Km का माइलेज, कीमत चेक करो
अब इनवर्टर कैपेसिटी की बात की जाए तो टाटा कंपनी के इस इनवर्टर की कैपेसिटी 1450VA/1080W क्षमता की है, मैक्सिमम आउट करंट की बात की जाए तो मैक्सिमम आउटपुट करंट इस इनवर्टर का 10 एंपियर का और रेटेड इनपुट वोल्टेज 220VAC है, बैटरी की बात की जाए तो टॉयलेट बैटरी मिलती है जो की 150Ah/12V कैपेसिटी के साथ आती है. वारंटी की बात की जाए तो 2 साल की इनवर्टर पर और 7 महीने की बैटरी पर वारंटी मिल जाती है.