Realme 14 Pro Series 5G की पहली सेल आज से शुरू, Color Changing Back Panel, 120 hz रिफ्रेश रेट, 50 MP SONY कैमरा, देखिए कीमत

Realme 14 Pro Series 5G: रियलमी की तरफ से Realme 14 Pro Series 5G स्मार्टफोन को 16 जनवरी 2025 को भारत लॉन्च किया गया था और इसकी पहली सेल आज से जानी 23 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें आपको कलर चेंजिंग बैक पैनल दिया दिया गया है, मतलब इसका ब्लैक पैनल 16 डिग्री से कम टेंपरेचर पर सफेद से नील में चेंज हो जाएगा. जो कि इस 5G स्मार्टफोन का एक कॉल फीचर है.

इसकी कीमत भी बजट फ्रेंडली रखी गई है इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और मीडिया टेक का MediaTek Dimensity 7300 Energy chipset लगाया गया जो की काफी पावरफुल प्रोसीजर है. इसमें आपको 8GB रैम/12gb रैम और 128GB/256GB मेमोरी ऑप्शन देखने को मिलेगा और इसकी रैम 14gb तक एक्सपेंड हो सकती है. चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज इस लेख में…

Realme 14 Pro Series 5G

प्रोसेसर और डिस्प्ले

सबसे पहले बात करूं प्रोसेसर की तो इसमें मीडिया टेक का पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 Energy chipset लगा हुआ है जो की काफी पावरफुल प्रोसीजर है. और बात करूं डिस्प्ले की तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो की 120hz रिफ्रेश रेट और स्मूथ विजुअल के साथ आती है.

रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन में वर्ल्ड फर्स्ट कलर चेंजिंग बैक पैनल दिया गया है. इसके Pearl White variant मैं आपको यह फीचर्स देखने को मिल रहा है. मतलब इसका बैक पैनल 16 डिग्री टेंपरेचर गिरने पर खुद का खुद व्हाइट कलर से ब्लू में कन्वर्ट हो जाएगा.

72 मिनट में 80% तक चार्ज होगी, Suzuki Access Electric हो गई रिवील, 95 KM रेंज, 71 KM/H रफ्तार और बेहतरीन फीचर्स

50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा

आपको बता दूं रियलमी के इस Realme 14 Pro Series 5G स्मार्टफोन में रियल में 50 मेगापिक्सल का सोनी का कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है और इसके साथ दो मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर कैमरा दिया गया है. और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी सेल्फी कैमरा दिया गया है.

6000mAH की बड़ी बैटरी के साथ

बता दो इस 5G स्मार्टफोन में 6000mAh जितनी बड़ी बैटरी देखने को मिलती है. और यह 45 वाट के SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है इसकी बैटरी को 100% चार्ज होने में मात्र 56 मिनट का समय लगता है.

कीमत देखिए

बता दूं यह कई वेरिएंट में उपलब्ध है. बता दो इसकी पहली सेल आज से शुरू हो चुकी है, इसका 8GB + 128GB model 24999 में सेल किया जा रहा है और इसका 8GB + 256GB model कुछ 26999 में सेल किया जा रहा है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x