पाताल लोक 2 वेब सीरीज 17 जनवरी 2025 को हो रही रिलीज, पहले से भी ज्यादा सस्पेंस और थ्रिलर और आएगा full मजा

Patal Lok 2 Relese Date: पाताल लोक सीजन 2 का प्रीमियम 17 जनवरी 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर होने वाला है, पिछले 2 साल से फ्रेंड्स इस वेब सीरीज का आने का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दूं इस सीरीज में जयदीप अहलावत (हाथीराम चधरी) और ईश्वक सिंह (इमरान अंसारी) अपने किरदारों में वापसी करने वाले हैं.

कुछ दिनों पहले पाताल लोक सीजन 2 का आधारित पोस्टर जारी किया गया था जिसमें जयदीप इलाहाबाद उफ्फ हाथीराम चधरी का चेहरा टूटे हुए बैल की खोपड़ी के साथ मिलते हुए दिखाया गया है, जो कि इस सीरीज में बेखुदी से दिखाया जाएगा.

Patal Lok Season 2 Relese Date

पाताल लोक 1 की स्टोरी

हमको बता दो इस सीरीज में एक हाथीराम चौधरी नाम का छोटा पुलिस ऑफिसर है जिसके हाथ में एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस की इन्वेस्टीगेशन आती है, यह तीन केस सस्पेक्ट को पकड़ने से शुरू होता है लेकिन जैसे-जैसे वह कैसे की कड़ियां खोलना है तो उसे पॉलिटिक्स क्रीम और करप्शन के डार्क सेट क्रिएट पता चलते हैं.

सीरीज में तीन अलग-अलग वर्ल्ड दिखाए गए हैं, पहले स्वर्ग लोक जो अमीर और पावरफुल लोग रहते हैं दूसरा धरती लोग जिसमें मिडिल क्लास लोग रहते हैं और तीसरा पाताल लोक जिसमें क्रिमिनल्स और को क्लास लोग रहते हैं. आपको इस सीरीज के अंत तक पता चलेगा कि यह एक बड़ा कंस्पिरेरी था जिसमें पावर वाले लोग और सिस्टम के Flaws इन्वॉल्व हैं.

Budget 2025 हुआ पेश… अब 10 लाख तक की कमाई करने वालों को नहीं देना होगा कोई भी टैक्स!  फटाफट चेक करो फुल डिटेल

कब होगा प्रीमियर

आपको बता दो पाताल लोक सीजन 2 का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज कर दिया गया है और इसका प्रीमियम 17 जनवरी 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर होने वाला है, इस सीरीज में हाथीराम चौधरी और अंसारी अपने किरदारों में वापस करेंगे. बता दूं पाताल लोक सीजन 1 2020 में आया था, और लोग इसका सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब 4 साल बाद वह ऑफीशियली 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाला है.

Leave a Comment