Oppo Find N5 की लॉन्च डेट हुई कंफर्म; इसी महीने होगा लॉन्च! चेक करो फुल डिटेल

Oppo Find N5 Launch Date Confirmed: क्या आप भी ओप्पो का लेटेस्ट फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें अप के अपकमिंग ओप्पो फाइंड n5 फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है, काफी समय से यूजर्स इस फोल्डेबल स्माटफोन का इंतजार कर रहे थे.

लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि इस स्मार्टफोन को 20 फरवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा फोन की लॉन्च डेट को कंफर्म करने के साथ कंपनी ने फंड n5 की स्पेसिफिकेशन फोर्टेज को भी शेयर किया है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको ओप्पो फाइंड n5 फोल्डेबल स्माटफोन से जितनी भी जानकारी जारी हुई है सभी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं ध्यान दें आज के इस लेख में दी गई जानकारी जाने-माने न्यूज़ प्लेटफार्म से ली गई है.

Oppo Find N5
Oppo Find N5

Oppo Find N5 Features and Specs

लिक रिपोर्ट के मुताबिक यह फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन काफी ज्यादा सलीम प्रोफाइल होगा और फोल्ड होने पर इसकी थिकनेस भी 9.2mm रहेगी, Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार फोन के इंटरनल डिस्प्ले का साइज लगभग 8.12 इंच का होगा आउटर डिस्प्ले के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट देखने को मिलेगा.

अबाउट फोन पेज के अनुसार इस स्मार्टफोन में हमें 5,700mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है 80 वाट की वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ और साथ ही इसमें 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी, आपको बता दें ओप्पो फाइंड n5 में 16GB तक की LPDDR5x RAM और 1 TB के UFO 4.0 स्टोरेज देखने को मिलेगी आपको बता दें कंपनी इस फोल्डेबल स्माटफोन में Deepseek-R1 इंटीग्रेशन भी देने वाली है.

Read Also: सैमसंग का F-सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, कीमत ₹10000 से भी कम

कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में हमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Main लेंस के साथ एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का periscope telephoto फोटो लेंस मिलेगा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ, ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर बेस्ड कलर OS 15 पर काम कर सकता है.

ड्युरेबिलिटी की बात की जाए तो आपको ओप्पो फाइंड n5 में, IPX9-level water resistance देखने को मिलेगा, कल रोशन की बात की जाए तो ओप्पो कंपनी का यह फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन हमें थ्री कलर ऑप्शंस के साथ देखने को मिल सकता है- Dusk Purple, Jade White, and Satin Black.

Info Source- Gizmochina

5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top