कम आमदनी वालों के लिए मोटरोला ले आया दो किफायती स्मार्टफोन! 5000mAh बैटरी; कीमत सिर्फ इतनी

Moto Upcoming Moto G and Moto G Power: क्या आप भी मोटरोला कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हम लेकर आ चुके हैं मोटरोला कंपनी की बजट सेगमेंट के दो नए स्मार्टफोन, मोटो जी और मोटो G पावर यह दो स्मार्टफोन मोटरोला कंपनी के बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन है जिनका 2025 एडिशन अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया गया है, इन दोनों ही स्मार्ट फोंस में 5000 mAh की बैटरी मिल जाती है.

प्रोसेसर की बात की जाए तो इन दोनों ही स्मार्टफोंस में डायमंड सिटी 6300 प्रोसेसर मिल जाता है इन दोनों ही स्मार्टफोंस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने को मिलता है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे अगर आप भी खरीदना चाहते हैं या फिर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पढ़िए.

Moto Upcoming Moto G and Moto G Power

Moto G 2025 and Moto G Power 2025 Full Details

आपको बता दें अभी यह दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किए गए अभी यह दो स्मार्टफोन US और कनाडा में ही लॉन्च किए गए हैं, आपको बता दें मोटो G 2025 की शुरुआती कीमत यूनाइटेड स्टेट में लगभग $200 के आसपास है भारतीय रुपए में बात की जाए तो लगभग 17000 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है, इस 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 30 जनवरी से अमेरिका में अमेजॉन मोटरोला की ऑफिशल वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी.

Read Also: iPhone 14, 256 GB वेरिएंट की कीमत हुई बहुत कम! अब सिर्फ Rs.17,000 में ऑर्डर करें

कनाडा में मोटोरोला G 2025 2 में से उपलब्ध होगा वहीं मोटो ग पावर 2025 की शुरुआती कीमत लगभग $300 है यानि भारतीय रुपए में ₹26000 यह अमेरिका में 6 फरवरी से खरीदारी के लिए लिस्ट कर दिया जाएगा और कनाडा में 2 में से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो MOTO G फोन में ही 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है और मोटो G पावर में 6.8 इंच का थोड़ा बड़ा डिस्प्ले मिलता है.

दोनों ही स्मार्टफोन में मीडिया टेक का डायमंड सिटी प्रोसेसर मिल जाता है एक में 6300 मिलता है और दूसरे में 7020 चिपसेट मिल जाता है, आपको बता दें G पावर स्मार्टफोन में ip69 दस्त और वाटर रेसिस्टेंट फीचर मिल जाता है, दोनों ही स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी मिल जाता है और 30 वाट का वार्ड फास्ट चार्जिंग सुविधा भी मिल जाती है और 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग सुविधा मिल जाती है.

FeatureMoto G 2025Moto G Power 2025
Price$199.99 (approx ₹17,300)$299.99 (approx ₹25,900)
Display6.7-inch HD+ (720 x 1604 pixels)6.8-inch Full-HD+ (1080 x 2388 pixels)
Refresh Rate120Hz120Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass 3Corning Gorilla Glass 5
ProcessorMediaTek Dimensity 6300 (6nm)MediaTek Dimensity 6300 (6nm)
RAMUp to 8GB LPDDR4XUp to 8GB LPDDR4X
StorageUp to 128GB UFS 2.2Up to 128GB UFS 2.2
Expandable StorageYes, up to 1TB via microSDYes, up to 1TB via microSD
Rear Cameras50MP Quad Pixel + 2MP Macro50MP Quad Pixel + 8MP Ultra-wide
Front Camera16MP16MP
Battery5000mAh with 30W fast charging5000mAh with 30W fast & 15W wireless charging
Operating SystemAndroid 15 with My UXAndroid 15 with My UX
Connectivity5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.3, GPS, NFC, USB Type-C5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.3, GPS, NFC, USB Type-C
DurabilityWater-repellent designIP68+IP69, MIL-STD 810H durability
Dimensions167.05 x 76.30 x 8.16mm, 193g166.62 x 77.10 x 8.72mm, 208g
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x