दर्शकों को मिला तोहफा… “मस्तराम” का नया सीजन इस दिन होगा रिलीज, पहले से ज्यादा आएगा मजा, बजट में की गई बढ़ोतरी

Mastram Season 2 Relese Date: जिस सीरीज का लोग काफी सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब आखिरकार वह बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है, बता दो मस्तराम के दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और हाल ही में रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है जिसमें माना जा रहा है कि यह 15 दिसंबर तक लॉन्च हो सकती है.

इस कहानी में आपको पहले से भी ज्यादा मजे आने वाले हैं, बता दो यह कहानी मस्तराम की स्टोरी राइटर राजाराम के आसपास घूमने वाली है, जो की बोल्ड और एडवेंचरस स्टोरी लिखता है.

सीजन वन की कहानी

मस्तराम की स्टोरी एक राइटर राजाराम के आसपास घूमती है, सुजुकी एक्सट्रीम बोल्ड और एडवेंचरस कहानी को लिखना है, इस लेखक का पेन नहीं Mastram होता है जो की वेब सीरीज का भी नाम है. इस कहानी में मस्तराम लेखक अपनी बोल्ड और एडवेंचरस स्टोरी को पब्लिश करता है जो कि लोगों को काफी पसंद आती है, सीरीज में लेखक की जर्नी के स्ट्रगल और सक्सेस को दिखाया गया है जो कि थोड़ा फन और ड्रैमेटिक है.

Read Also: Maruti Swift पर आया नई साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट… शोरूम के बाहर लग गई लंबी कतार; खरीदना चाहते हो तो आप भी चेक कर लो

सीजन 1 की कास्ट

अब बात करो सीजन वन की में कास्ट की तो इसमें आसूं मान झा जिसने राजाराम की भूमिका निभाई है, तारा अलीशा बरी जिसने मधु की भूमिका निभाई है, जगत रावत जिसने मां की भूमिका नभाई है, आकाश डाबड़ी जिसने गोपाल की भूमिका नभाई है, रानी चटर्जी जिसने रानी की भूमिका नभाई है, विपिन शर्मा जिसने दुर्गा प्रसाद की भूमिका नभाई है, नेहाल बाड़ोलिया जिसने नंद की भूमिका नभाई है, लीना शर्मा जिसने मधु की मां की भूमिका निभाई है और हर्षिता कुशवाहा जिसने आशा की भूमिका निभाई है.

सीजन 2 की लॉन्च डेट

आपको बता दूं इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट अभी तक रिलीज नहीं की गई है लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है, इसको फ्री में एमएक्स प्लेयर और अतरंगी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर सकेंगे.

Leave a Comment