लो बजट वालों के आ गए आनंद; जबरदस्त रेंज, धांसू सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश हुई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘E-Vitara’

Maruti Suzuki E-Vitara: जैसा कि हम सभी जानते हैं भारतीय बाजार में अब इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी की भी मांग काफी तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है, इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब देश की प्रमुख कर निर्माता कंपनी यानी मारुति सुजुकी की पैरंट कंपनी सुजुकी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी E-Vitara को ऑफीशियली तौर पर पेश कर दिया है, यह वही इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी है जिसे कंपनी ने पिछली साल के ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में मारुति eVX के नाम से पेश किया था.

अब कंपनी ने इटली के मिलान शहर में आयोजित मोटर्स सो के दौरान इसके प्रोडक्शन लेडी मॉडल को पेश कर दिया है. यानी भारतीय बाजार में भी इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी को मारुति की पहली इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इस गाड़ी से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आप भी पढ़ सकते हैं.

Maruti Suzuki E-Vitara
Maruti Suzuki E-Vitara

जबरदस्त लुक के साथ मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस

इस नई सुजुकी E-Vitara फोर व्हीलर गाड़ी को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी बैक ऑप्शंस के साथ पेश किया है, 49kwh और 61kwh यह दो बैट्री पैक ऑप्शन आपको इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी में मिलेंगे, इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी में बड़ी बैटरी के साथ ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सेटअप ऑप्शन के साथ पेश किया है. बैटरी पाक की बात की जाए तो इस नई इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी में एलएफपी बैट्री पैक दिया गया है जो की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है.

यह भी पढ़िए- Royal Enfield Interceptor Bear 650: पावरफुल बाइक्स का राजा, 648 cc इंजन और 45KM/L माइलेज, क्या कीमत देखी?

अब इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी के रेंज की बात की जाए तो वैसे तो अभी तक सुजुकी कंपनी ने ऑफीशियली तौर पर रेंज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं बताइए लेकिन फिर भी कुछ सोर्स के मुताबिक 61kwh क्षमता वाला बैट्री पैक वेरिएंट सिंगल चार्ज पर लगभग 50 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रंगे प्रदान कर सकता है.

पावर की बात करें तो फ्रंट एक्सल पर सिंगल मोटर वाली 49kwh बैटरी लगभग 144 एचपी का पावर जेनरेट करती है जबकि एकल मोटर वाली बड़ी 61kwh बैटरी पैक लगभग 174 एचपी तक का पावर जेनरेट कर देती है, यह दोनों वेरिएंट लगभग 179 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करते हैं हालांकि ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में रियल एक्सेल पर 65 एचपी तक पावर जेनरेट करने वाला मोटर जोड़ा गया है, जो की 184 हॉर्सपावर और 300 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top