लॉन्च हुई एकदम Killer इलेक्ट्रिक SUV!  सिंगल चार्ज पर दिल्ली से लखनऊ… मात्र 20 मिनट में 100% चार्ज; फटाफट कीमत चेक करो

Mahindra SUV XEV 9E Full Details: जैसा कि हम सभी जानते हैं महिंद्रा कंपनी ने 2024 की अंतिम दिनों में अपनी एकदम एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e को लांच कर दिया था, उस वक्त कंपनी ने केवल इसके बेस वेरिएंट पैक वन की कीमत का ऐलान किया था जो की एक किस दशमलव 90 लख रुपए से शुरू होती है अब कंपनी ने इसके टॉप स्पेसिफिकेशन पैक 3 वेरिएंट की कीमत का भी खुलासा कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 30.50 लख रुपए से शुरू होती है.

 हालांकि अभी तक मिड स्पेसिफिकेशन वेरिएंट यानी पैक 2 की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमतों में चार्जर की लागत शामिल नहीं है चार्जर को आपको अलग से खरीदना होगा,  तो आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको महिंद्रा कंपनी की इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक SUV XEV 9E  से संबंधित सभी डिटेल बताएंगे.

Mahindra SUV XEV 9E
Mahindra SUV XEV 9E

बुकिंग और डिलीवरी डिटेल

अगर आप इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी के टॉप वैरियंट की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको बता दें इसके टॉप वैरियंट की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी और डिलीवरी मार्च की शुरुआत में की जाएगी अन्य वेरिएंट्स की रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी अभी तक कंपनी द्वारा जारी नहीं की गई है लेकिन ग्राहक इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के टॉप वैरियंट को बुक कर सकते हैं ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर.

Read Also: Ola ने दिखा दी सबको औकात… मात्र ₹39000 मैं लॉन्च कया Ola Gig, 90 KM रेंज और licence free

सिंगल चार्ज पर कितना चलेगी

आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी को INGLO प्लेटफार्म पर बनाया गया है जो कि दो  बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है जिसमें आपको 59KWH  क्षमता वाला बैट्री पैक और 79KWH  क्षमता वाला बैट्री पैक देखने को मिलेगा इसकी दोनों वेरिएंट में आपको लिथियम आईरन फास्फेट बैट्री देखने को मिलेगी जिन पर कंपनी द्वारा लाइफटाइम अथॉरिटी दी जा रही है.

 अगर आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 79KWH  क्षमता  वाले लिथियम आईरन फास्फेट बैट्री के साथ खरीदने हैं तो आपको सिंगल चार्ज पर 656 किलोमीटर की रेंज मिलेगी,  रियल वर्ल्ड रेंज की बात की जाए तो कम से कम यह गाड़ी रियलिटी में 533 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है.

 अगर आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को एक बार चार्ज करने के बाद दिल्ली से लखनऊ तक का सफर आराम से तय कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों शहरों के बीच की दूरी तकरीबन 540 किलोमीटर के आसपास है,  चार्जिंग समय की बात की जाए तो 175 किलोवाट क्षमता वाले डीसी फास्ट चार्जर की मदद से यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सिर्फ 20 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है.

Leave a Comment