नितिन गडकरी जी भी पहुंचे, कीमत 18.90 लाख रुपया…. 682KM रेंज और 150km/h रफ्तार के साथ लांच हुई Mahindra BE 6 EV… 7 एयरबैग के साथ 

Mahindra BE 6 EV:  हाल ही में महिंद्रा ने अपनी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आने वाली Mahindra BE 6 EV को नवंबर में लॉन्च किया था. इसका एग्रेसिव फासिया और शार्प लाइन इसे स्पोर्टी और डायनामिक लुक देती है. और इसमें आपको 20 इंच के एयरोडायनेमिक एलॉय व्हील दी है जो कि इसको और भी आकर्षक बनाती है. 

 आपको बता दो महिंद्रा ने इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया है इसके बेस वेरिएंट में आपको 585 किलोमीटर की रेंज और इसके टॉप वैरियंट में आपको 682 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल रही है. तो चलिए देखते हैं इसकी कीमत और इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज के इस लेख में. 

150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार

महिंद्रा की फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा BE 6 EV में आपको दमदार इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप देखने को मिलता है जो 228 bhp की अधिकतम पावर और 380 लीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। आपको बता दें कि इसके बेस और टॉप दोनों वेरिएंट में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। आपको बता दें कि इसकी टॉप स्पीड करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है।

Read Also: कंपनी ने दिल दिए मुझे… गरीबों को मिल रही मात्र ₹36000 में इलेक्ट्रिक स्कूटर,  75 किलोमीटर रेंज के साथ मचा दिया धमाका

 रेंज देखिए

आपको बता दें कि इस महिंद्रा BE 6 EV में आपको दो रेंज ऑप्शन मिलेंगे। पहले वेरिएंट में आपको 59 kWh क्षमता वाली लिटमस बैटरी देखने को मिलेगी और दूसरे वेरिएंट में आपको 79 kWh क्षमता वाली लिथमैन बैटरी देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि बेस वेरिएंट 550 किलोमीटर और टॉप वेरिएंट 682 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

इंटरनल एंड एक्सटर्नल फीचर्स देखिए

 अब बात करो इंटरनल फीचर्स की तो इसमें आपको काफी ताकत तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसमें आपको क्रूस कंट्रोल, फिल्लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर, हैंड फ्री तेल गेट, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सेट, 16 स्पीकर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इन का कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग अरे थे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

 और बात करूंगा एक्सटर्नल फीचर्स की तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, C-Shaped DRLs, एलइडी तैल लाइट और 20 इंच के  एयरोडायनेमिक एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे  जो कि इसके लोक को 200 गुना इंक्रीज करेगा.

 और बात करो सेफ्टी फीचर्स की तो बता दूं इसमें आपको 7 एयरबैग, ऑटो लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, हिल एसिस्ट, ऑटो डोर अनलॉक, सीट बेल्ट वार्निंग, रेयर पार्किंग सेंसर और कैमरा आदि के अलावा कई सारे और फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

कीमत भी देख लीजिए

आपको बता दो महिंद्रा ने अपनी इस Mahindra BE 6 EV को पिछले महीने यानी नवंबर को ही लॉन्च किया है. इसकी डिलीवरी फरवरी 2025  कि आखिर या मार्च 2025 की शुरुआत में हो सकते हैं. आपको बता दो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपया है

Leave a Comment