₹60000 सब्सिडी मिलेगी Loom Solar के इस 2kW के सोलर सिस्टम पर… बिजली का बिल होगा जीरो, और लगवाने की कीमत मात्र ₹30000

Loom Solar 2kW On Grid Solar System: आज का यह लेख उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है जो की बहुत जल्द अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवाने का सोच रहे हैं. सोलर सिस्टम की मदद से आप अपने घर का बिजली का बिल 60% से 90% तक काम कर सकते हैं. आज हम Loom Solar का 2 किलो वाट का ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम की बात करेंगे, जो की बिजली के साथ काम करता है और आपके बिजली के बिल को काम करेगा.

Loom Solar 2kW On Grid Solar System

और साथ ही में यह भी बताएंगे इस पर आपको कितनी सब्सिडी मिल रही है और इसे लगवाने की कुल लागत आपको कितनी आएगी. तो चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज कैसे लेख में…

440 वाट की 4 सोलर पैनल

आपको बता दो मार्केट में कहीं टेक्नोलॉजी पर आधारित सोलर पैनल मिल रहे हैं. यदि आपका बजट कम है तो आप मोनो क्रिस्टल लाइन और पॉलिकेशनल सोलर पैनल की तरफ जा सकते हैं जिसकी प्रति वाट कीमत आपको ₹14 से ₹15 पड़ेगी यदि आपका बजट ज्यादा है तो आप बाय फेशियल सोलर पैनल की तरफ जा सकते हैं जिसकी कीमत आपको ₹20 से ₹21 पढ़ने वाली है.

सोलर इनवर्टर की कीमत देखिए

आपको बता दो सोलर सिस्टम में आपको दो किलोवाट का ऑन गेट सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी, जिस पर आप लगभग 1900 वॉट तक का लोड एक बार में डाल सकते हैं और इसकी कीमत आपको लगभग 18000 रुपए का ₹20000 तक पढ़ने वाली है.

देश की सबसे सस्ती फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल… 50KM+ रेंज और 30km/h रफ्तार, मात्र ₹3333 में ले जाएं

होंगे अन्य भी खर्च

इन सबके अलावा आपकी कुछ अन्य खर्च जैसे वायर, कनेक्टर, अर्थिंग किट, ACDB बॉक्स, DCDB बॉक्स आदि चीजों पर भी खर्च होगा जिसकी कुल लागत लगभग ₹10000 से ₹15000 के बीच आएगी.

लगवाने की कुल लागत और सब्सिडी

मिल आपको बता दूं इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर लगभग 60000 रुपया की सब्सिडी देखने को मिल रही है ऐसे लगवाने की कुल लागत लगभग 90000 रुपए तक आएगी. और यह सब्सिडी आपके अकाउंट में 2 से 4 महीना के भीतर ट्रांसफर कर दी जाती है.

Leave a Comment