Jawa 350: आज मैं ऐसी रेट्रो बाइक लेकर आया हूं जो की रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को मात दे रही है, मैं बात कर रहा हूं जावा 350 इसके लोग इस समय काफी ज्यादा दीवाने हो रहे हैं, इसकी बिक्री हर साल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.
इसमें आपको 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन देखने को मिलेगा जो 22.5 PS की मैक्सिमम पावर और 28.02 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है, रिपोर्ट के मुताबिक या आराम से 39 किलोमीटर का माइलेज देगी चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन आज के इस लेख में….
334 सीसी का पावरफुल इंजन
जावा 350 रेट्रो बाइक में आपको 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन देखने को मिलेगा जो की 22.5 PS की मैक्सिमम पावर और 28.02 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है, बता दूं इसमें आपको 6 स्पीड गियर देखने को मिलेंगे और यह आराम से 39 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है
ब्रेक टायर और सस्शन
सबसे पहले बात करूं ब्रेक की तो फ्रंट में आपको 280mm इट इस ब्रेक और रेयर में 240 मिली मीटर की डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी जो की डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है, और बात करूं टायर की तो इसमें आपको ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेगा और काफी स्मूथ सस्पेंशन देखने को मिलेंगे.
E-cycle + E-bike: सिंगल चार्ज में चलती है 120KM, रफ्तार 25 km/h, कीमत अभी दखिए
फीचर्स भी देखिए
बता दूं जावा 350 में आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, इसे रेट्रो बाइक में आपको एनालॉग स्पीडोमीटर देखने को मिलेगा जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के साथ आएगा, इसमें आपको हैलोजन हेडलैंप, 2 एग्जास्ट, हैलोजन हेडलाइट आदि फीचर्स देखने को मलेंगे .
कीमत दखिए
आपको बता दूं जावा 350 बाइक के टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 39 किलोमीटर का माइलेज आराम से दे सकती है, कीमत में आपको इसमें काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. बात करूं कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपया है और इसके टॉप वैरियंट 2.15 लाख में आता हैं.