iPhone 14 256 GB Discount and Offers: क्या आप भी आईफोन 14 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें अब हर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट हो या फिर अमेजॉन हो दबाकर डिस्काउंट मिल रहा है क्योंकि इन सभी प्लेटफार्म पर रिपब्लिक डे सेल्स शुरू हो चुकी है, इसी वजह से आईफोन 14 की कीमत एक बार फिर से कम हो चुकी है,
फ्लिपकार्ट पर चल रही रिपब्लिक डे सेल में आईफोन 14 के 256 जीबी वेरिएंट को आप सिर्फ 17249 रुपए में खरीद सकते हैं. तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको आईफोन 14 के 256 जीबी वाले वेरिएंट पर मिलने वाले सभी ऑफर्स और बेस्ट डील के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे आप इस स्मार्टफोन को 17249 रुपए में कैसे खरीद सकते हैं अगर खरीदना चाहते हैं तो आज के इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक हो सकती है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं आईफोन 14 का 256 जीबी वाला वेरिएंट मौजूदा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म यानी फ्लिपकार्ट पर लगभग 62000 में लिस्ट किया गया है जबकि इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लगभग 89,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस रिपब्लिक डे सेल में इस 5G स्मार्टफोन की कीमत लगभग 27000 रुपए कम हो चुकी है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर्स के साथ-साथ 44750 तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको यह आईफोन 14 256 जीबी वेरिएंट सिर्फ 17249 रुपए में मिल जाएगा लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं आपके मौजूद स्मार्टफोन की कंपनी ब्रांड और कंडीशन पर भी डिपेंड करती है एक्सचेंज वैल्यू, बैंक ऑफर्स की बात की जाए तो आईफोन 14 के 256 जीबी वाले वेरिएंट पर 1250 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है चुनिंदा बैंक के डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर.
आईफोन 14 की तीन स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है 128 बीबी 256 जीबी और 512gb इन तीन वेरिएंट में आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं, अगर आप खरीदना चाहते हैं तो एक बार स्वयं ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर जाकर एक बार इसकी ऑफर्स खुद चेक करें अगर आपको यह ऑफर बढ़िया लग रहा है या एक्सचेंज ऑफर का आप लाभ उठा सकते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 17000 रुपए तक की कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं.
Feature
Details
Display
6.1-inch Super Retina XDR OLED
Resolution
1170 x 2532 pixels
Processor
Apple A15 Bionic chip
Storage
256GB
Main Camera
Dual 12 MP (wide) + 12 MP (ultrawide)
Front Camera
12 MP
Battery
Built-in rechargeable lithium-ion battery
Charging
MagSafe wireless charging up to 15W, Qi wireless charging up to 7.5W
Operating System
iOS 16, upgradable to iOS 18.2
Water and Dust Resistance
IP68 rated (maximum depth of 6 meters for 30 minutes)