Vayva Mobility Eva: भारत की पहली सोलर कार 18 जनवरी को भारत में लॉन्च हो चुकी है. भारत की पहली सोलर कर Vayva Mobility Eva भारत में तीन वेरिएंट में लांच हुई है. इसका पहला वेरिएंट Nova की कीमत 3.25 लाख, दूसरा वेरिएंट Stella की कीमत 3.99 लाख और तीसरी वेरिएंट Vega की कीमत 4.49 लाख रुपए है.

पावर ट्रेन और परफॉर्मेंस
सबसे पहले बात करो मोटर पाक की इसमें काफी पावरफुल मोटर को जोड़ा गया है जो की काफी बेहतर BHP की पावर और 40nm टॉर्क जनरेट कर सकती है. बता दो इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा से 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक है.
ढाई सौ किलोमीटर
बात करूं रेंज की तो इसके बेस वेरिएंट नवा में 9kWh जो वाली बैटरी पैक देखने को मिलती है जो कि इस 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है दूसरा वेरिएंट स्टेला में 12.6kWh वाली बैटरी देखने को मिलती है जो कि इसको 175 किलोमीटर की रेंज और तीसरे वेरिएंट वेगा मैं 18kWh वाली बैटरी पैक देखने को मिलती है जो कि इससे 250km की रेंज दे सकती है.
फीचर्स भी देखिए
बात करो इस कर के डाइमेंशन की तो यह 2950mm लंबी, 1200mm चौड़ी और 1590mm ऊंची कर है. इस कर को स्मॉल फैमिली के लिए बनाया गया है. और यह तीन सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है.
बात करूं इंटरनल और कन्वीनियंस फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टच स्क्रीन, मैन्युअल क्लाइमेट कंट्रोल आदि फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ आपको एक चार्ज दिया जाएगा जो कि इस 100% चार्ज 6 घंटे में कर देगा. बात करो वारंटी की तो 80000 किलोमीटर के लिए व्हीकल पर 3 साल की वारंटी और बैटरी पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है.
MG M9 MPV: 565 Km रेंज… बेडरूम जैसा कंफर्ट! 8 सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी की बुकिंग शुरू
जल्दी से करें प्री बुकिंग
बता दो यह कर 18 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस कर की डिलीवरी 2026 से शुरू होगी. प्री बुकिंग करने के लिए आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.