यहां से खरीदने पर Hyundai Venue मिल रही सिर्फ 6.61 लाख रुपए में… टैक्स के 1.87 लाख रूपए बच रहे; कोई टैक्स नहीं देना पड़ा

क्या आपको पता है Hyundai Venue फोर व्हीलर गाड़ी को देश के जवानों के लिए कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट पर उपलब्ध करवा दिया गया है, सीएसडी के माध्यम से फोर व्हीलर गाड़ी खरीदने पर लगभग 50% टैक्स ही देना पड़ता है, हाल ही में कंपनी की इस फोर व्हीलर गाड़ी को सीएसडी की कीमतों में लिस्ट कर दिया गया है, अगर आप भी लगभग 50% कम टैक्स पर खरीदना चाहते हैं तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इस फोर व्हीलर गाड़ी के कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट प्राइस की डिटेल प्रदान करेंगे अगर आप जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को आप पढ़ सकते हैं.

Hyundai Venue CSD Price Details
Hyundai Venue CSD Price Details

Hyundai Venue CSD Price Details

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस फोर व्हीलर गाड़ी को हाल ही में सीएसडी की कीमतों में अपडेट कर दिया गया है और इस फोर व्हीलर गाड़ी की नवंबर 2024 की नई सीएसडी प्राइस डिटेल्स को भी जारी कर दिया गया है. हम आपको सबसे पहले इस फोर व्हीलर गाड़ी के E वेरिएंट के सीएसडी प्राइस डिटेल के बारे में बता देना चाहते हैं इस वेरिएंट का सीएसडी ऑन रोड प्राइस सभी चार्ज और फोर व्हीलर इंश्योरेंस चार्ज लगाकर सिर्फ 631022 रुपए है.

यह भी पढ़िए- 2025 KTM Electric Cycle: 120KM रेंज और 50KM/H Top Speed के साथ लांच होगी, TATA और Hero की औकात दिखा दी

यह वेरिएंट 1.2 लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, अगर आप सिविलियन है तो आपको यही फोर व्हीलर गाड़ी लगभग 129000 से लेकर 187000 तक महंगी पड़ सकती है और यही फोर व्हीलर गाड़ी सीएसडी के माध्यम से देश के वीर जवानों को या फिर देश के ऑफिसर्स को लगभग 1 लाख 29 हजार से लेकर 87000 रुपए तक सस्ती मिल सकती है.

वैसे तो इस फोर व्हीलर गाड़ी के बेस वेरिएंट की सिविल एक्स शोरूम कीमत लगभग 7 लाख 94 हजार ₹100 है, लेकिन यही फोर व्हीलर गाड़ी कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट पर सिर्फ ₹6 लाख 61,032 रुपए है अब आप डिफरेंट चेक कर सकते हैं लगभग 1 लाख 33000 का अंतर आ रहा है बेस वेरिएंट को खरीदने पर अगर आप बसे वेरिएंट भी खरीदने हैं कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट से तो आपको 133000 का फायदा हो रहा है.

Leave a Comment