मिडिल क्लास और लो बजट वालों का आखरी सहारा… फुल टैंक में 585 Km दौड़ेगी! होंडा की ये बाइक, कीमत भी सिर्फ Rs.66900 से शुरू

Honda Shine 100cc Full Details: जैसा कि हमसे भी जानते हैं जब भी 100 सीसी सेगमेंट या फिर 125cc सेगमेंट की बाइक की बात आती है तो सबसे पहले होंडा या फिर हीरो कंपनी का ही नाम लिया जाता है लेकिन इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बाइक होंडा कंपनी ही की खरीदी जाती है,  होंडा कंपनी की होंडा 125 सीसी साइन को सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है भारतीय बाजार में और इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अपनी होंडा शाइन को 100 सीसी सेगमेंट में भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया था. 

इस नई 100 सीसी सेगमेंट वाली होंडा शाइन की कम कीमत सिंपल डिजाइन और शानदार माइलेज लो बजट ग्राहकों को काफी पसंद आया, साथ ही साथ मिडिल क्लास लोग भी इस बाइक को डेली उसे के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन मानते हैं इस बाइक में  9 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल जाता है जो की एक बार भरवाने के बाद आप 585 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इस वैक्सीन संबंधित और भी जानकारी…

Honda Shine 100cc

मिलेगा दमदार इंजन और शानदार माइलेज

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस बाइक में 98.98 सीसी का 4 स्ट्रोक SI  इंजन दिया गया है जो की 7.28 BHP की मैक्सिमम पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक में आपको फॉर स्पीड गियर बॉक्स मिल जाता है और यह इंजन बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ शानदार परफॉर्मेंस भी प्रदान करता है.

Read Also: खुशखबरी! देश की No.1 SUV पर आया नई साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट… जल्दी करो सिर्फ 31 जनवरी तक

कंपनी के दावे के मुताबिक यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 65 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है तो इसी हिसाब से इस बाइक में 9 लीटर का टैंक मिल जाता है अगर आप इस बाइक के 9 लीटर के टैंक को फुल करवाते हैं तो यह बाइक लगभग 585 किलोमीटर तक चलेगी.

कीमत की बात की जाए तो जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस बाइक की कीमत 66900 से शुरू होती है और यह बाइक होंडा शाइन का 100cc सेगमेंट का वेरिएंट है जो की बहुत सिंपल डिजाइन की साथ आता है डिजाइन के मामले में फैमिली क्लास को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आती है और आपको बता दें यह बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में ऐसी इकलौती बाइक है जिसका वजन 99 किलोग्राम है जबकि स्प्लेंडर तक का वजन 112 किलोग्राम है यह बाइक बहुत ही हल्की है और शानदार माइलेज प्रदान करती है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x