देखिए 2 साल के फाइनेंस पर Honda Activa 6G की EMI कितनी बनेगी, 109cc इंजन और 50Km माइलेज

Honda Activa 6G H Smart: 2025 में एक्टिव 6G खरीदने का प्लान बन चुका है तो आपको आज का यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए. आज हम होंडा एक्टिवा 6G का 2 साल का फाइनेंस प्लान देखने वाले हैं. इस लेख में आप जानेंगे कि आपकी EMI कितनी बनेगी और आपको इंटरेस्ट का कितना रूपया ज्यादा देना होगा.

होंडा एक्टिवा 6G में 109 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है और यह आराम से 45 किलोमीटर से 50 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है. स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. और यह कई सारे मल्टीपल कलर ऑप्शन में आती है.

109 सीसी का इंजन

होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में 109.91 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है. स्कूटर मैक्सिमम 7.79 Ps की मैक्सिमम पावर और अरे थे सेम नंबर 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकते हैं. इसमें प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम लगाया गया है, जिससे इसका माइलेज 45 किलोमीटर से 50 किलोमीटर का निकाल कर आता है.

लॉन्च हुई सिर्फ 7.89 Lakh में Skoda Kylaq… माइलेज में सबसे अब्बल; सीधा मुकाबला ब्रेजा से

फीचर्स देखिए

इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक लगाई गई है और यह कांबी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनहांस स्मार्ट पावर टेक्नोलॉजी, साइलेंट स्टार्ट, एक्सटर्नल फ्यूल लीड, इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच आदि फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. यह स्कूटर मल्टीपल कलर ऑप्शन में आते हैं जो की glitter blue metallic, Pearl Spartan red, dazzle yellow metallic, black आदि कलर ऑप्शन में आती है.

Apple और Samsung को मिला बड़ा कंपटीशन, 108MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और AMOLED डिस्प्ले… बस कीमत ₹12000

ऑन रोड कीमत और फाइनेंस प्लान

बता दूं दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 97806 है. और आप इसको सिर्फ ₹10000 डाउन पेमेंट देकर और बाकी बचे हुए पैसे को 9.7% ब्याज दर पर 24 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपकी महीने की EMI 4040 बनेगी. इन 24 महीने में आपको सिर्फ 9154 इंटरेस्ट के रूप में एक्स्ट्रा पे करना होगा.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x