अब 55 गांव की पलटेगी किस्मत, जमकर होगा विकास किसानों को मिलेगा फायदा, गोंडा बलरामपुर से निकलेगी दो रिंग रोड…6 जिलों में फर्राटेदार सफर 

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जाम की बड़ी समस्या को देखते हुए सरकार ने नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है जिसके तहत 29 किलोमीटर लंबा रिंग रोड का निर्माण किया जाने वाला है। 

नहीं नहीं इस प्रोजेक्ट के साथ आठ अंडर पेस्ट और चार रेलवे ओवर बिजली बनाए जाने की बात निकाल कर सामने आई है. बता दो उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस पूरे प्रोजेक्ट का जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दिया है, और रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 13 अरब रुपया तक बताई जा रही है. 

आपको बताना इस प्रोजेक्ट पर कुछ ऐसे तरीके से काम किया जा रहा है जिससे शहर में आने वाले वाहन और शहर से जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक से छुटकारा मिल सके.

Gonda Good News

पहले और दूसरा रिंग रोड 

आपको बता दूं रिंग रोड का निर्माण शहर में ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए बनाया जा रहा है. आपको बता दूं पहले रिंग रोड गोंडा लखनऊ मार्ग से निकलेगा और इसकी कुल लंबाई लगभग 9 किलोमीटर तक बताई जा रही है. 

बता दो यह रिंग रोड कुछ गांव से होकर निकलेगा जिसका नाम हम बताने जा रहे हैं, कटहा घाट, झंझरी, मुरावनपुरवा, वैसनपुरवा, चकसनिया,  बनघुसरा, झलिया, बालपुर, नकहा वसंत, ठकुरापुर, गोगिया, चांदपुर, नरायनपुर मर्दन, हडियागाड़ा, धानीगांव, सरैया, खिराभा होते हुए अयोध्या रोड से जुड़ेगा

और दूसरा रिंग रोड बलरामपुर को मार्ग से होकर निकलेगा, आपको बता दूं यह रोड उतरौला रोड से होते हुए अयोध्या रोड को जोड़ेगा, आपको बता दूं यह रोड 9.30 किलोमीटर लंबा होगा, यह रोड कई सारे गांव से होकर गुजरेगा जिनका नाम  गुलरिहा, इंदिरापुर, तुर्काडीहा, रौतावा, महादेव, तुरकौलिया, सोनी हरलाल, बहलोलपुर, पूरे तिवारी मांदे, व परसापुर से होकर गुजरेगा.

Read Also:

मुकेश अंबानी ने दिया तोहफा…मात्र 899 की कीमत में लॉन्च हुआ Jiophone V3, जल्दी से खरीद ले 

लॉन्च हुई TATA Nano से भी छोटी Electric Car… सिंगल चार्ज पर 200 Km की लंबी रेंज

हॉलीवुड ने टेक दिए घुटने! साउथ की ये 3 मूवी हिला देगी आपका मानसिक संतुलन, थ्रिलर और सस्पेंस भरपूर

कीमत सिर्फ Rs.5,99,500 लाख… न स्पेस की दिक्कत, न ही माइलेज की झंझट! फटाफट चेक करो फैमिली खुश हो जाएगी

 

Leave a Comment