रिलीज हुई रामचरण की दिल खुश कर देने वाली मूवी… “Game Changer” फटाफट रिव्यू चेक करो

Game Changer: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस साल की पहली दो मूवी सिनेमाघर में रिलीज हुई हो चुकी है आपको बता दें 10 जनवरी को सिनेमाघर में एक नहीं बल्कि दो मूवीस ने दस्तक दी है इसमें से एक साउथ के सुपरस्टार रामचरण और  Kiara आडवाणी की गेम चेंजर मूवी है,  इसके बारे में हम आपको आज के इस शानदार आर्टिकल में बताएंगे अगर आप भी इस मूवी के रिव्यू जानना चाहते हैं तो आज किस लेख में दी गई जानकारी के बारे में जरूर पढ़ें.

Game Changer

गेम चेंजर मूवी रिव्यू

आपको बता दें पूरे भारत में रामचरण की इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है र के बाद यह उनकी पहली फिल्म है जो की ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है सोशल मीडिया पर इस मूवी को 4.5 स्टार रेटिंग मिली है फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी अच्छी रिव्यू दिए हैं.

Read More: दर्शकों के लिए Good News! “आश्रम” का नया सीजन 4 इस दिन होगा रिलीज, पहले से ज्यादा सस्पेंस और बजट में भी बढ़ोतरी

आपको बता दें रामचरण की यह मूवी वर्तमान में सबसे बड़ी सोलो ग्रोसर फिल्म  रंग स्थलम है जिसे दुनिया भर में लगभग 220 करोड़ की कमाई की और यह एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी गेम चेंजर को सफल होने के लिए डॉग ने से अधिक मार्जिन से कमाई करनी होगी.

आपको बता दें रिपोर्ट के अनुसार रामचरण की फिल्म गेम चेंजर ने 12:00 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में लगभग 13.61  करोड़ की कमाई करी  ऐसे में देखने से लगता है कि यह मूवी एक बढ़िया रिकॉर्ड बनाएगी. अगर आपने अभी तक यह मूवी नहीं देखी तो आप अभी जाकर देख सकते हैं.

Leave a Comment