“Drishyam” और “Maharaja” से ज्यादा सस्पेंस और थ्रिल से भरी हुई 3 Best Malayalam Movie, स्टोरी ऐसी की पलक नहीं झपकेगी

3 best Malayalam suspense movie: यदि आपको सस्पेंस थ्रिल और मिस्त्री से भरी हुई मूवी देखना पसंद है और आपको अजय देवगन की Drishyam और और विजय सेतुपति की महाराजा मूवी काफी अच्छी लगी है, आज मैं आपके सामने तीन ऐसी बेहतरीन और मास्टरपीस मलयालम सस्पेंस मूवी लेकर आए जिसे देखने के बाद आप दिन भर इस मूवी के बारे में ही सोचते रहोगे.

Soekshmadarshini

शुरुआत में इस मूवी की कहानी आपको काफी साधारण और सिंपल लगेगी, लेकिन धीरे-धीरे यह मूवी अपना अलग ही मोड पकड़ लेती है, इस मूवी में दिखाई पड़ता है कि एक गांव में शांत परिवार रहता है लेकिन उनकी जिंदगी वैसी नहीं है जैसे गांव वालों को लगती है, धीरे-धीरे इस परिवार के राज खुलते हैं और यह मूवी एक अलग ही मोड पकड़ लेती है, देखने पर आपको अलग ही मजा आएगा, यह मूवी सस्पेंस और थ्रिल से भरी हुई है.

Ajayante Randam Moshanam

मलयालम मूवी इंडस्ट्री की एक मास्टर पीस मूवी है जो की 2024 में लांच हुई थी, मूवी की कहानी इस प्रकार है कि तीन परियों के रोमांचक सफर में एक नायक अपने पूर्वज के अधूरे सपने और दुश्मनों से लड़ता है, यह कहानी रोमांस और रहस्य में घटनाओं से भरी हुई है.

Golam

यह भी 2024 का मलयालम इंडस्ट्री की एक मास्टर पीस मूवी है जो की मिस्ट्री ऑफ़ सस्पेंस भरी हुई है, इस कहानी में देखने को मिलेगा की हाई प्रोफाइल स्टार्टअप कंपनी का बॉस की रहस्यमय तरीके से बैंड बाथरूम में हत्या हो जाती है, यह कहानी इस कदर बढ़िया है कि आपको अंत तक यह मालूम नहीं पड़ेगा की हत्या किसने की थी.

Read Also:

Pusha 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगी ये 2025 की Top 3 Action Movies… सलमान खान की सिकंदर भी शामिल; फटाफट चेक करो

किसान भी खरीदेगा 5 सीटर कार… मात्र 2.80 लाख में आ रही WagonR, 998 सीसी इंजन और 32Km/L माइलेज, 2024 में बेच डाली 2 लाख यूनिट

Leave a Comment