साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों ने बॉलीवुड को भी पछाड़ रखा है… इस समय भारतीय जनता बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्मों को पसंद कर रही है. क्या आपको पता है 2020 में ऐसी फिल्म लांच हुई थी. जिसको आप पहले से प्रोडक्ट नहीं कर पाओगे. और इस फिल्म में आपको भर भर के ट्वीट और टर्न देखने को मिलेंगे. मैं बात कर रहा हूं 2020 में लांच हुई Anjaam Pathiraa मूवी की जिसका बजट तो सिर्फ 3-4 करोड़ रूपया था लेकिन इसमें वर्ल्ड वाइड 50+ करोड़ की कमाई की थी. यह सुपर डुपर हिट मूवी है जिसकी कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी.
और अब अच्छी बात तो यह है कि आप इसको MX Player जैसे फ्री स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से इस मूवी को फ्री में देख सकते हैं. चलिए आगे जानते हैं इसकी कुछ बातें

कहानी कुछ इस प्रकार (No Spoiler)
Anjaam Pathiraa साउथ इंडस्ट्री की तरफ से आने वाली क्राईम थ्रिलर मूवी है. इस मूवी में एक सीरियल किलर और एक क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट की कहानी दिखाई गई है. इस कहानी में एक सीरियल किलर काफी ब्रूटल तरीके से पुलिस ऑफिसर का मर्डर करने लगता है. लेकिन पुलिस यह नहीं समझ पाती कि इस कलर का मोटिव क्या है.
इस कहानी में अनवर जो की क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट होता है वह पुलिस के साथ मिलकर इन्वेस्टिगेशन शुरू करता है. लेकिन उनकी सोच से ज्यादा स्मार्ट सीरियल कलर निकाल कर आता है. यह सीरियल किलर पुलिस वालों को घूमता रहता है. लेकिन अचानक से अनवर को इस सीरियल किलर का पैटर्न मालूम पड़ता है जो की पेस्ट में एक पुराने कैसे जैसा होता है.
इस कहानी के आखिर में आपको ऐसा अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट मिलेगा. जो कि आपका दिमाग हिला देगी. यह मूवी सस्पेंस और साइकोलॉजिकल थ्रिलर से भरी हुई है. इस मूवी की स्ट्रांग मिस्त्री आपको और तक बनाए रखती है.
बजट और कलेक्शन
Anjaam Pathiraa मूवी 2020 में लांच हुई थी और इसका बजट सिर्फ 3 से 4 करोड़ था. लेकिन इसकी कहानी काफी ज्यादा अच्छी थी जिसको लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया. दुनिया भर में इस मूवी ने 50+ करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. यह मूवी काफी सुपरहिट मूवी है. आपको यह मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए. आप इस Flim को Sun NXT स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म और MX Player पर Free में Stream कर सकते हैं.