Bajaj Qute very cheap car: क्या आपको पता है मार्केट में नैनो जितनी कीमत में एक और कर लॉन्च हो चुकी है जिसको बजाज ने लांच किया है, बता दो इसका नाम bajaj Qute RE60 है और इसमें आपको 216 सीसी का इंजन देखने को मिलता है और यह आराम से 35 किलोमीटर से 40 किलोमीटर का माइलेज देने के सक्षम है.
अब यकीन मानिए इस सस्ती कार को भी लोग काफी ज्यादा खरीद रहे हैं. बजाज की इस मिनी कर ने तो नैनों की याद ताजा कर दी है, चलिए देखते हैं कितनी है इसकी कीमत और आप इसको कहां से खरीद पाएंगे.
मात्र 216 सीसी का इंजन
बता दूं बजाज की इस बजाज क्यूट में आपको 216.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, बता दूं यह पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी वेरिएंट मैं आता है.
बता दूं यह 5500 आरपीएम पर 13.1 Ps की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 16.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है. बता दो इसमें आपको 5 मैन्युअल गियर देखने को मिलेंगे और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट में यह 35 किलोमीटर का माइलेज। सीएनजी वेरिएंट में है 43 किलोमीटर का माइलेज और एलपीजी वेरिएंट में यह 47 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है।
Read Also: हॉलीवुड ने टेक दिए घुटने! साउथ की ये 3 मूवी हिला देगी आपका मानसिक संतुलन, थ्रिलर और सस्पेंस भरपूर
कब हुई थी लॉन्च और कहां से खरीदें
आपको बता दूं बजाज में पहली बार इसको 3 जनवरी 2022 में अनवील किया था, और इसको ऑफीशियली लॉन्च 2019 में किया गया. बता दो बजाज की इस बजाज क्यूट की कीमत मात्र 1.25 लख रुपए है. अब बात आई कि आप Car को कहां से खरीद सकते हैं, तो आप इसको बजाज के नजदीकी शोरूम से जाकर आसानी से खरीद पाएंगे. बता दो इसकी ऑन रोड कीमत आपको लगभग 1.35 लख रुपए तक पढ़ने वाली है जिसमें आरटीओ और इंश्योरेंस शामिल है