Bajaj November Sales Breakup: आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि बजाज में पिछले महीने यानी नवंबर में बजाज प्लैटिना, बजाज सीटी 100, बजाज पल्सर और बजाज 125 की कितनी यूनिट सेल करी है. आपको बता दूं बजाज में पिछले महीने की सेल्स मुकाबले 5 प्रतिशत का इजाफा किया है.
आपको बता दूं बजाज नवंबर 2023 में 4,03,003 यूनिट सेल्स की थी जबकि नवंबर 2024 में इसकी संख्या 4,21,640 यूनिट तक पहुंच चुकी है. देखा जाए तो बजाज की सेल्स में लगभग 5% तक का इजाफा देखने को मिला है.
बजाज प्लैटिना सेल्स ब्रेकअप
आपको पता भी बजाज में नवंबर के महीने में बजाज प्लैटिना की लगभग 1.20 लाख यूनिट सेल की है जिसमें डोमेस्टिक सेल्स और एक्सपोर्ट शामिल है. अब बजाज प्लैटिना 125 का मार्केट शेयर 39.4 % तक हो गया है.
बजाज सीटी 100
बजाज ने अपनी बजाज सीटी 100 की लगभग 90000 यूनिट सेल की है जिसमें डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट सेल शामिल है. और इस बाइक का मार्केट शेयर 29.6% तक हो गया है.
बजाज पल्सर 125
नवंबर के महीने में बजाज पल्सर 125 की लगभग 50000 यूनिट सेल हुई है जिसमें डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट सेल शामिल है. और यह बाइक मार्केट शेयर का 16.4% कैप्चर कर रही है.
बजाज डिस्कवर 125
बता दो बजाज डिस्कवर 125 की नवंबर के महीने में लगभग 44221 यूनिट सेल हुई है और यह बजाज की टोटल सेल का लगभग 16.4% मार्केट कैप्चर कर रही है.