अब ओला मिला मुंहतोड़ जवाब… अब Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पर 8 साल और 80 हजार Km की वारंटी

जैसा कि हम सभी जानते हैं अभी तक आपको सिर्फ यही पता होगा कि ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ही 8 साल की वारंटी और 80 हजार किलोमीटर की कवरेज वारंटी दी जाती है लेकिन आपको बता दें अब Ather एनर्जी कंपनी ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 8 साल की वारंटी और 80 हजार किलोमीटर की कवरेज वारंटी देना शुरू कर दिया है, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नई वारंटी स्कीम लागू कर दी है,

इस स्कीम के लिए आपको सिर्फ 4999 रुपए खर्च करने होंगे जो की कंपनी की प्रो मेंबरशिप है इस मेंबरशिप में कंपनी अपने टू व्हीलर की बैटरी पर 8 साल की वारंटी और 80 हजार किलोमीटर की वारंटी देगी, आपको बता दें भारतीय बाजार में ओला टीवीएस और बजाज के बाद Ather कंपनी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी बन चुकी है अगर आप भी इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक के बारे में जानना चाहते हैं लेख में दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें.

Ather

5 साल बाद भी बैटरी का कुछ नहीं बिगड़ेगा

आपको बता दें कंपनी के बड़े अधिकारी तरुण मेहता ने सोशल मीडिया के माध्यम से बैटरी पैक पर वारंटी बढ़ाने की योजना स्क्रीम को जारी कर दिया था, यह वारंटी स्कीम सिर्फ प्रो मेंबरशिप के लिए प्रो मेंबरशिप लेने के लिए आपको लगभग ₹5000 खर्च करने होंगे जिसमें आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 8 साल या फिर 80000 किलोमीटर तक का कवरेज वारंटी मिलेगा. आपको बता दें कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लगभग 5 साल बाद भी सिर्फ 10 से 20% ही कमजोर होती है.

यह भी पढ़िए- TATA और Mahindra की कर दी हवा टाइट… New Swift Hybrid की टेस्टिंग शुरू; अब मिलेगा 40 Km का माइलेज

अगर आप भी इस बैटरी वारंटी स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें अगर आप कंपनी के नए ग्राहक हैं तो आपको कंपनी का प्रोफेशन होगा जिसमें आपको एक्स्ट्रा ₹5000 खर्च करने होंगे जिसमें आपको Eight70 बैट्री वारंटी स्कीम का लाभ मिलेगा, अगर बैटरी में कोई भी मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट या फिर कवरेज पीरियड के अंदर बैटरी की हेल्थ 70% से भी काम हो जाती है तो कंपनी बैटरी की रिपेयर है या रिप्लेसमेंट करके देगी.

आपकी जानकारी के लिए एक बात और बता दें अगर आपके बैटरी पाक की चोरी या फिर दुर्घटना से खराब हो जाता है तो आपको इस वारंटी स्कीम के तहत कोई भी लाभ नहीं दिया जाएगा, क्योंकि इस स्कीम में चोरी दुरुपयोग दुर्घटना, VIN और BIN को हटाना या फिर बदलना इस स्कीम से बिल्कुल बाहर रखा गया इस स्कीम की पॉलिसी में यह नहीं है. साथी बैटरी के प्रकृति टूट या कोई भी फिजिकल डैमेज आने पर भी इस स्कीम के तहत आपको लाभ नहीं मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top