Honda Activa EV के छूट गए पसीने… Auto Expo 2025 पेश हुआ सुजुकी का Access Electric; सिंगल चार्ज पर 95 Km रेंज

Access Electric Launched at Auto Expo 2025: जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत ऑटोमोबिलिटी एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है, क्योंकि इसकी आयोजित होने की तिथि 17 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक होगी, ऑटो मोबिलिटी एक्सपो में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है.

आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पोर्टी और फ्यूचर स्टिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है इसे पेट्रोल पावर एक्सेस 125 से थोड़ा सा अलग बनाया गया है डिजाइन के मामले में वैसे तो दिखने में यह मौजूद पेट्रोल पावर एक्सेस 125 जैसा ही दिखता है. तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको सुजुकी कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं.

Access Electric

क्या खास बात

सुजुकी कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें बिल्कुल एक नई कलर थीम मिल जाती है जो की डुएल टोन कलर स्कीम के साथ आती है और दिखने में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद पेट्रोल पावर सुजुकी एक्सेस जैसा ही दिखता है बस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को थोड़े से बदलाव और एक नई कलर थीम के साथ पेश किया गया है.

बैटरी पैक और रेंज

अब सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री पैक की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.07kwh क्षमता वाला बैट्री पैक जोड़ा गया है जो की सिंगल चार्ज पर 95 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है और तो और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें सुजुकी कंपनी द्वारा 4.5 किलोवाट क्षमता वाला हाई पावर इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है जो की 15 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है.

आपको बता दें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 71 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है चार्जिंग समय की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जीरो से 100% चार्ज होने में 6 घंटे 42 मिनट का समय लगेगा और इसके फास्ट चार्जिंग सुविधा की मदद से 2 घंटे 12 मिनट का ही समय लगेगा.

मिलेंगे एडवांस फीचर

फीचर्स की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिया गया है यह कंसल स्पीडोमीटर ऑडोमीटर रेंज बैटरी ट्रिप मीटर और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है और तो और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन और ट्रैफिक अपडेट शामिल किया गया है इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें 3 Ride मोड मिल जाते हैं जिसमें ECO, Ride ए और Ride बी, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक नया फीचर भी दिया गया है जिस की मदद से आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दूर से ही लोक और अनलॉक कर सकते हैं.

Read Also: Bajaj Freedom को टक्कर देने आ रहा TVS Jupiter CNG! 84 Km का जबरदस्त माइलेज, पेट्रोल से भी दौड़ेगी

आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलीस्कोप फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90 सेक्शस वाले ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, इसकी सीट की ऊंचाई 765 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और कर्व वेट 122 Kg है.

कीमत और लॉन्च डेट

लॉन्चिंग डेट की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग डेट ग्राहकों के लिए अभी अनाउंस नहीं की गई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए 2025 के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा इसकी कीमत भारतीय ग्राहकों के लिए एक लाख 20000 से शुरू होकर 140000 रुपए तक की एक्स शोरूम प्राइस रखी जाएगी.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला मौजूद कंपनियों के अव्वल इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा जिसमें टीवीएस कंपनी का टीवीएस आइक्यूब बजाज कंपनी का बजाज चेतक Ather एनर्जी कंपनी का rizta और ओला कंपनी का ओला S1 और और आने वाली होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और vida की नई लाइनअप v2 से होगा.

FeatureDetails
Battery Capacity3.07 kWh
RangeUp to 95 km per charge
Charging Time6 hours 42 minutes (standard charger)/ 2 Hours 12 Minutes (Fast Charger)
Top Speed71 km/h
Motor Power4.1 kW
BrakesFront disc, Rear drum
SuspensionTelescopic fork (front), Mono-shock (rear)
Wheels12-inch alloy wheels
Tyres90/90-12 (front), 100/80-12 (rear)
ColorsPearl Jade Green, Pearl Grace White, Metallic Mat Black No.2
Launch DateExpected in July 2025
Estimated PriceAround ₹1.20 lakh to ₹1.40Lakh (ex-showroom)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x